- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नागपुर-भोपाल और रीवा के हाईवे टोल...
Jabalpur News: नागपुर-भोपाल और रीवा के हाईवे टोल पर अब ज्यादा देने होंगे 5 रुपए

- आज से बढ़ोत्तरी, हर 12 माह के बाद 2 से 4 प्रतिशत बढ़ रहा टोल
- एक्सपर्ट के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय सड़क की लेंथ पर टोल निर्धारित करता है।
- किसी मार्ग पर यदि टनल है तो उसकी की लागत भी टोल में जोड़ ली जाती है।
Jabalpur News: नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया ने जबलपुर से गुजरने वाले हाईवे पर टोल की दरों को बढ़ा दिया है। मंगलवार एक अप्रैल से जबलपुर से भोपाल, जबलपुर से नागपुर और शहर से कटनी-रीवा जाने में ज्यादातर टोल में वाहन चालकों को औसत रूप से 5 रुपए ज्यादा अदा करने होंगे।
शहर के नजदीक बरगी में बहोरीपार, भेड़ाघाट से आगे शहपुरा, मोहतरा सिहोरा के टोल में यह वृद्धि लागू की गई है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि टोल प्लाजा में बढ़ी हुई दरें औसत रूप से 2 से 4 प्रतिशत तक हैं। मण्डला रोड में बरेला के नजदीक सालीवाड़ा टोल में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई, क्योंकि एनएचएआई ने टोल दर के लिए जो फाॅर्मूला तय किया है उसमें दर बढ़ाने के लायक नहीं है। संभवत: यह टोल आने वाले समय में रिंग रोड का हिस्सा होगा, इसलिए भी इस टोल में अभी दरों को नहीं बढ़ाया गया है।
किसी भी सड़क पर नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया के नियमों के अनुसाार टोल उस हिस्से की लेंथ के अनुसार लिया जाता है।
किसी सड़क में यदि अंडर व्हीकल पास, अंडर पैसेंजर पास, फ्लाईओवर ज्यादा हैं तो उसके लिए वाहन चालक को सड़क में चलने में ज्यादा टोल देना होता है।
किसी मार्ग पर यदि टनल है तो उसकी की लागत भी टोल में जोड़ ली जाती है। सड़क पर यदि ऐसा कुछ भी नहीं तो इजाफा बेहद कम होता है।
एक्सपर्ट के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय सड़क की लेंथ पर टोल निर्धारित करता है। सीधे तौर पर किसी भी टोल में दर को नहीं बढ़ाया जाता है।
5 रुपए बढ़ेंगे इतनी दूरी के लिए
भोपाल रोड में पहला टोल 55 किलोमीटर में लिया जाता है इसमें यह 5 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई तो जबलपुर-नागपुर रोड में 82 किलोमीटर के लिए बहोरीपार बरगी में तो शहर से कटनी रोड में सिहोरा मोहतरा में 68 किलोमीटर के लिए यह दर बढ़ी है। इसके बाद के टोल में भी लेंथ के अनुसार टोल प्लाजा में दरों को बढ़ाया गया है।
Created On :   1 April 2025 6:22 PM IST