- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नेटवर्क सेवा 4 दिन से ठप, लोगों की...
Jabalpur News: नेटवर्क सेवा 4 दिन से ठप, लोगों की बढ़ी मुसीबत
- पोस्ट ऑफिस में न पैसे जमा हो रहे न निकल रहे, डाक कहाँ पहुँची इसका भी पता नहीं
- नेटवर्क की समस्या कुछ पोस्ट ऑफिस में आई थी जिसका निराकरण कर लिया गया है।
- ग्राहक अगर शिकायत भी कर रहा है तो उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
Jabalpur News: न तो पैसे जमा हो रहे हैं और न ही निकल रहे हैं, इसके साथ ही डाक कहाँ पहुँची इसका भी पता नहीं चल रहा है। यह स्थिति पिछले चार दिनों से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में बनी हुई है। लोग परेशान हो रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं।
कर्मचारी सिर्फ इतना ही बता पा रहे हैं कि पिछले चार दिनों से डाक विभाग की नेटवर्किंग सेवा ठप पड़ी है जिसके कारण कई जगह परेशानी हो रही है। पोस्ट ऑफिस में जिनका खाता है वे लोग इन दिनों सबसे ज्यादा परेशान हैं, क्योकि उनके खाते से पैसे नहीं निकल रहे हैं।
किसी को अस्पताल में तो किसी को फीस जमा करनी है ऐसे पैसों का लेन-देन पूरी तरह से अटका है। वहीं किसी का मनी ऑर्डर आया है तो वह भी नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह नेटवर्क से जुड़ी सभी सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं।
ग्राहक अगर शिकायत भी कर रहा है तो उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार डाक विभाग में एसआईएफआई और बीएसएनएल की नेटवर्किंग हैं, अब पूरी तरह बीएसएनएल की नेटवर्किंग लेने की योजना बनाई जा रही है जिसके कारण भी नेटवर्क की समस्या हो रही है।
नेटवर्क की समस्या कुछ पोस्ट ऑफिस में आई थी जिसका निराकरण कर लिया गया है। जबलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इस तरह की परेशानी आती रहती है जिसका सुधार कार्य भी उच्च स्तर से ही होता है।
आशीष श्रीवास्तव, प्रवर अधीक्षक डाकघर
Created On :   8 Nov 2024 12:36 PM GMT