- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय...
Jabalpur News: कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया
- उपभोक्ताओं का जागरूक होना जरूरी
- डिजिटल युग में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की जरूरत है।
- विचार विषय-विशेषज्ञों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के आयोजन पर व्यक्त किए।
Jabalpur News: आज के युग में उपभोक्ताओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इन दिनों धोखाधड़ी उफान पर है, ऐसे में जो भी जागरूक नहीं रहेगा उसका ठगा जाना संभव रहेगा। विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की गुणवत्ता की पहचान हो, जिससे उपभोक्ता को क्षति न हो। इसी प्रकार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में भी जागरूक रहना जरूरी है ताकि स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो।
डिजिटल युग में भी ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की जरूरत है। उपरोक्त विचार विषय-विशेषज्ञों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के आयोजन पर व्यक्त किए। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया।
जिसमें कलेक्टर दीपक सक्सेना, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नवीन सक्सेना, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांताध्यक्ष परमिंदरजीत सिंह बिंद्रा तथा सदस्य पीके अग्रवाल, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के अध्यक्ष चंद्रभान सैनी, ममत्व सेवा संगठन के अध्यक्ष दीपक पचौरी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू वैश्य सहित सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि हर व्यक्ति उपभोक्ता है, आज के बाजारवाद में सभी उपभोक्ताओं को जागरूक होना बहुत आवश्यक है ताकि गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिल सके, किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। साथ ही कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है।
Created On :   25 Dec 2024 3:11 PM IST