- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेवर चुराकर दो हिस्सों में बाँटे...
Jabalpur News: जेवर चुराकर दो हिस्सों में बाँटे फिर नर्मदा कुंड में फेंक दिया एक हिस्सा
- चोरों की अजब कारस्तानी कुंड में काँटा डालकर खोजे गए जेवरात, विजय नगर में हुई थी वारदात
- माना जा रहा है कि चोरों से और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
- पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू की।
Jabalpur News: विजय नगर थानांतर्गत कचनार सिटी निवासी डिफेंस के एक रिटायर्ड वैज्ञानिक के यहाँ से चोरों ने जेवरात चुराए। इसके बाद उन्हें 2 हिस्सों में बाँटकर एक हिस्सा अपने घर में रखा तो वहीं दूसरा भाग भटौली के समीप नर्मदा कुण्ड में छिपा दिया। चोरों की ये अजब कारस्तानी तब सामने आई, जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। बाद में पुलिस ने कुंड में जेवरातों की खोजबीन की। कुंड से बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद किए गए। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस के अनुसार रिटायर्ड वैज्ञानिक रंजीत कुमार बैनर्जी का बड़ा बेटा चिन्मय, उनकी पत्नी और बच्चे यूएस में रहते हैं। छोटा बेटा अभिनय उनके साथ में ही रहता है। जिसका विवाह कार्यक्रम रविवार को एक होटल में आयोजित था। इसमें शामिल होने के लिए यूएस से चिन्मय और उसका परिवार आया हुआ था।
चिन्मय की पत्नी तैयार होकर रवाना हुईं और इस दौरान करीब चार से पाँच लाख रुपए के जेवरात घर में ही उन्होंने छोड़े और होटल चली गईं। सोमवार को जब वे लोग वापस लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और जेवरात घर से गायब थे।
साड़ी बाँधकर भागे थे आरोपी
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वे श्री बैनर्जी के घर की रैकी कर रविवार की रात अंदर घुसे थे। वे घर में डेढ़ घंटे तक रहे और चिन्मय की पत्नी के जेवरात चोरी कर भागने के लिए उन्होंने पहली मंजिल से नीचे तक साड़ियों को बाँध लिया और उसके सहारे ही बिल्डिंग से उतरे थे। माना जा रहा है कि चोरों से और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस की पूछताछ में खुला राज
पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू की। इस दौरान शहपुरा भिटौनी निवासी प्रेमनाथ मल्लाह माढ़ोताल थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। उसने नाबालिग बेटे और भेड़ाघाट दलपतपुर निवासी साहिल पटेल के साथ चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद उन दोनों को भी पकड़ा गया तो उन्होंने चोरी के बाद आधे जेवरात आपस में बाँटकर आधा हिस्सा घर में रखने और आधा भटौली के नर्मदा कुण्ड में फेंककर छिपा देने की जानकारी दी। इस पर पुलिस की टीम भटौली के नर्मदा कुण्ड में पहँुची और वहाँ खोजबीन करते हुए छिपाए गए जेवरों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की है।
Created On :   30 Nov 2024 4:16 PM IST