Jabalpur News: हवा में झूल रही आधी से ज्यादा सड़क, बह गई नीचे की मिट्टी

हवा में झूल रही आधी से ज्यादा सड़क, बह गई नीचे की मिट्टी
  • रियलिटी: मानेगाँव तालाब में हालात दयनीय, यहीं पर होना है छठ पूजा का आयोजन, हादसे की आशंका
  • सड़क के नीचे की मिट्टी बहने से ट्रांसफाॅर्मर भी कमजोर हो रहा है।

Jabalpur News: लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगाँव तालाब के किनारे लगभग 100 फीट लंबी सड़क हवा में झूल रही है। यहाँ पर सड़क के किनारे से एक नाला बहता है, बारिश के दौरान नाले के तेज बहाव में सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई है।

अब हालत यह है कि सड़क हवा में झूल रही है। इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हैरान करने वाली बात है कि इस मामले से जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि मानेगाँव तालाब के किनारे 8 साल पहले सीमेंट सड़क बनाई गई थी।

सड़क के बाजू से ही नाला बहता है। सड़क को नाले से सुरक्षित रखने के लिए रिटेनिंग वॉल भी बनाई गई थी। धीरे-धीरे जगह-जगह से यह वॉल गिर गई। शिकायत के बाद भी रिटेनिंग वॉल नहीं बनाई गई। इसके कारण बारिश में नाले के बहाव से सड़क के नीचे मिट्टी का कटाव होता रहा।

अब हालत यह है कि आधी सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव हो चुका है। बारिश में सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई। सड़क हवा में झूलने लगी है। किसी भी दिन सड़क धँस सकती है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन कोई भी देखने वाला नहीं।

कभी भी गिर सकता है ट्रांसफाॅर्मर

जिस सड़क के नीचे की मिट्टी बह रही है, वहीं पर एक ट्रांसफाॅर्मर भी लगा हुआ है। सड़क के नीचे की मिट्टी बहने से ट्रांसफाॅर्मर भी कमजोर हो रहा है। नागरिकों का कहना है कि जल्द ही सड़क के नीचे मिट्टी नहीं भरी गई तो ट्रांसफाॅर्मर भी गिर सकता है। इसके साथ ही नीचे की मिट्टी बहने के बाद सड़क बीच से फट गई है, जो कभी भी धँस सकती है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जल्द ही सड़क के नीचे भराव किया जाना चाहिए।

खतरनाक सड़क का बोर्ड तक नहीं लगाया

नगर निगम की लापरवाही का आलम यह है कि यहाँ पर खतरनाक सड़क का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। लोगों का कहना है कि यहाँ पर खतरनाक सड़क का बोर्ड लगाया जाना चाहिए। ताकि लोग यहाँ पर वाहन ले जाने और खड़े होने से बच सकें। नागरिकों का कहना है कि यहाँ पर जल्द ही खतरनाक सड़क का बोर्ड लगाया जाना चाहिए।

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार

क्षेत्रीय नागरिक सड़क के नीचे से मिट्टी बहने की शिकायत कई बार पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं। यह भी बताया जा चुका है कि यहाँ पर कभी भी सड़क धँस सकती है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।

दो दिन बाद होगा बड़ा आयोजन- नागरिकों का कहना है कि मानेगाँव तालाब में दो दिन बाद छठ पूजा का बड़ा आयोजन होने वाला है। यहाँ बड़ी संख्या में व्रतधारी और नागरिक एकत्रित होंगे। ऐसे में हवा में झूल रही सड़क कभी भी धँस सकती है। नागरिकों का कहना है कि छठ पूजा के पहले हवा में झूलती सड़क की सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए।

मानेगाँव तालाब के किनारे की सड़क का निरीक्षण किया गया है। बारिश में नाले के तेज बहाव के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई है। छठ पूजा के पहले सड़क के नीचे गिट्टी की बोरियों को भरा जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सके। इसके बाद यहाँ पर स्थाई व्यवस्था की जाएगी।

-नरेश शर्मा, संभागीय अधिकारी, रांझी जोन

Created On :   5 Nov 2024 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story