Jabalpur News: रांझी, मानेगांव और मालवीय चौक से बड़ा फुहारा तक नगर निगम ने हटाए अवैध कब्जे

रांझी, मानेगांव और मालवीय चौक से बड़ा फुहारा तक नगर निगम ने हटाए अवैध कब्जे
  • पक्के निर्माणों को किया ध्वस्त, टीन शेड भी हटाए, सब्जी विक्रेताओं के लाउडस्पीकर जब्त
  • यातायात में बाधक बने अवैध कब्जों को भी हटाने की कार्रवाई की गई।
  • कार्रवाई के दौरान 8 सब्जी व्यापारियों के लाउडस्पीकर और तराजू भी जब्त किए गए।

Jabalpur News: नगर निगम अतिक्रमण शाखा की टीम ने शुक्रवार को रांझी तहसील कार्यालय के आसपास, मानेगांव तालाब और मालवीय चौक से बड़ा फुहारा तक यातायात में बाधक बने अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान 15 से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए गए और 6 ठेले-टपरों को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान 8 सब्जी व्यापारियों के लाउडस्पीकर और तराजू भी जब्त किए गए।

सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि रांझी तहसील कार्यालय के पास फुटपाथ के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथ पर बने चार पक्के निर्माणों को तोड़ा गया और फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर ठेले-टपरे लगाने वाले लोगों को हटाने की कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत सड़क और फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर सब्जी बेचने वालों के तराजू और लाउडस्पीकर जब्त करने की कार्रवाई भी की गई। रांझी मानेगांव तालाब के पास तीन अवैध टीन शेड हटाए गए।

इसी तरह मालवीय चौक से सुपर मार्केट, लार्डगंज थाने के सामने से बड़ा फुहारा तक यातायात में बाधक बने अवैध कब्जों को भी हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानदारों को दुकान की सीमा के बाहर सामान न रखने की हिदायत दी गई। कार्रवाई में यातायात डीएसपी संतोष शुक्ला, दल प्रभारी विनय चौबे, जे प्रवीण, राममूर्ति और दुर्गा राव शामिल रहे।

Created On :   22 Feb 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story