Jabalpur News: एमपी ऑनलाइन बना रहा पोर्टल, मार्च में हो सकती है पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

एमपी ऑनलाइन बना रहा पोर्टल, मार्च में हो सकती है पीएचडी की प्रवेश परीक्षा
  • मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी सत्र 2025-26 में शुरू करेगी पीएचडी प्रोग्राम, तीन संकायाें में होगी
  • परीक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए संभवत: मार्च में आयोजित की जा सकती है।
  • एमपी ऑनलाइन की एक टीम गत दिवस विश्वविद्यालय पहुँची और अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

Jabalpur News: मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी प्रोग्राम के प्रवेश के लिए परीक्षा संभवत: मार्च माह में आयोजित होगी। उसके पहले पीएचडी प्रोग्राम के लिए पोर्टल तैयार होगा। जिस सॉफ्टवेयर पर पोर्टल चलेगा, उसका डेवलपमेंट शुरू हो गया है। पूरी प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन द्वारा की जा रही है। जिसके लिए एमपी ऑनलाइन की एक टीम गत दिवस विश्वविद्यालय पहुँची और अधिकारियों के साथ बैठक हुई। आने वाले 15 दिनों में पोर्टल से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बता दें कि मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में वर्ष 2019-20 में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके बाद से कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई, लेकिन अब विवि शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा तैयारी और प्रबंधन के साथ फिर से प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी में है। परीक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए संभवत: मार्च में आयोजित की जा सकती है।

एफीलिएशन समेत अन्य कार्य पोर्टल पर-

जानकारी के अनुसार पीएचडी प्रोग्राम के लिए कॉलेजों को संबद्धता देना, निरीक्षण, निरीक्षण की रिपोर्ट समेत शोधार्थी से जुड़े सभी कार्य पोर्टल पर ही होंगे। कॉलेजों को एफीलिएशन के लिए पोर्टल पर ही एप्लाई करना होगा। कोर्स वर्क, अटेंडेंस जैसी जानकारी भी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। सॉफ्टवेयर इसी के मुताबिक डेवलप किया गया है।

विवि नए सिरे से शोध कार्य कराने के लिए तैयार है। एमपी ऑनलाइन द्वारा पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में बैठक हो चुकी है। सीटों का निर्धारण होते ही सत्र 2025-26 के लिए मार्च में प्रवेश परीक्षा हो सकती है।

- डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल, रजिस्ट्रार, एमपीएमएसयू

Created On :   21 Jan 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story