Jabalpur News: सड़कों पर फिर बढ़ने लगा मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों का उत्पात, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

सड़कों पर फिर बढ़ने लगा मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों का उत्पात, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
  • ठंडे बस्ते में चली गई पुलिस की मुहिम, सड़कों पर दहशत, लोग हो रहे परेशान
  • कुछ दिन बाद ही कार्रवाई ठंडी पड़ गई, अब टास्क फोर्स का कुछ अता-पता नहीं है।
  • नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Jabalpur News: आप अपने दोपहिया वाहन से सड़क से जा रहे हैं, तभी आपके बाजू में अचानक पटाखे की तेज आवाज होती है.. और आप चौंक जाते हैं, कभी-कभी तो आप दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। इसकी वजह मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन होते हैं।

जिनकी संख्या एक बार फिर शहर की सड़कों पर बढ़ने लगी है। कॉलोनियों की सड़कों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों का आतंक बढ़ गया है। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। इस मामले में पुलिस विभाग ने एक बार अभियान चलाकर चुप्पी साध ली है।

टास्क फोर्स का अता-पता नहीं

सड़कों और गली-मोहल्लों में आतंक का पर्याय बने मोडिफाइड और तेज आवाज साइलेंसर लगे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी के निर्देश पर थानों में टास्क फोर्स का गठन किया गया था, जो कार्रवाई करता था। कुछ दिन बाद ही कार्रवाई ठंडी पड़ गई, अब टास्क फोर्स का कुछ अता-पता नहीं है।

उज्जैन पुलिस ने चलवा दिए बुल्डोजर

पाँच दिन पहले मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ पर बाकायदा अभियान चलाकर 100 से अधिक मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाए गए। इसके बाद पुलिस ने साइलेंसर पर बुल्डोजर चलवा दिए। वहीं दूसरी तरफ जबलपुर पुलिस ने एक कार्रवाई करने के बाद मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान को भुला दिया। इसके कारण एक बार फिर सड़कों पर आतंक बढ़ने लगा है।

मोडिफाइड और तेज आवाज साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है। यह कार्रवाई भी निरंतर जारी रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

- प्रदीप शेंडे, एएसपी, यातायात विभाग

Created On :   2 Nov 2024 11:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story