Jabalpur News: बीच शहर से होकर गुजर रहीं मंडला की बसें, चाहे जब लग जाता है जाम

बीच शहर से होकर गुजर रहीं मंडला की बसें, चाहे जब लग जाता है जाम
  • बस चालकों की मनमानी से नागरिक हो रहे परेशान, हादसों का खतरा भी बढ़ा
  • मंडला की ओर जाने वाली बसों का रूट सड़क सुरक्षा समिति ने तय किया है।
  • शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

Jabalpur News: मंडला की ओर जाने वाली सवारी बसों का संचालन बीच शहर से किया जा रहा है। हालत यह है कि शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र महानद्दा से छोटी लाइन होते हुए बंदरिया तिराहे से बसों की आवाजाही हो रही है। दिन भर जाम लगने से नागरिक परेशान हो रहे हैं। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि छोटी लाइन फाटक और बंदरिया तिराहे तक की सड़क पर यातायात का दबाव अत्यधिक है। ऐसे में यहाँ से दिन भर में 50 से अधिक बसों का आना-जाना होता है। छोटी लाइन फाटक से गोरखपुर थाने के पास तक सड़क वैसे भी सँकरी है, इसके साथ ही सड़क पर फल और सब्जी का ठेला लगाने वालों का कब्जा रहता है। ऐसे में इस सड़क से बसों के आने-जाने से जाम लगता है। इसके साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

लोगों ने कहा- बदला जाए रूट

गोरखपुर निवासी अनिल चंडोक, आशीष कुमार, महेश विनायक, प्रदीप कुमार का कहना है कि शहर के बीच से बसों का संचालन किए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन और यातायात विभाग को शिकायतें की जा चुकी हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से बसों का रूट परिवर्तित करने की माँग की है।

मंडला की ओर जाने वाली बसों का रूट सड़क सुरक्षा समिति ने तय किया है। सड़क से अतिक्रमणों को हटाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम से पत्राचार किया गया है। जल्द ही सड़क के अतिक्रमण हटाए जाएँगे।

बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी ट्रैफिक

मेडिकल से बंदरिया तिराहा होते हुए जाती हैं बसें

जानकारों के मुताबिक मंडला की ओर जाने वाली बसों के लिए मेडिकल से महानद्दा, छोटी लाइन फाटक, बंदरिया तिराहा, कपूर क्रॉसिंग, तीन नंबर पुल के नजदीक ऑफिसर मेस के पास से एम्पायर और गोराबाजार होते हुए मंडला जाने का रूट निर्धारित किया गया है। लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की है। उनका कहना है कि यात्री बसों को व्यस्ततम मार्गों से दूर रखा जाना चाहिए।

Created On :   13 Dec 2024 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story