- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाइनमैन मशीनी युग में भी ठेला, बाँस...
Jabalpur News: लाइनमैन मशीनी युग में भी ठेला, बाँस की सीढ़ी और रस्सी झूला से सुधार रहे फाॅल्ट
- छोटी गलियों में सुधार कार्य करने हाइड्रोलिक गाड़ी दिए जाने की माँग
- बिजली कर्मचारियों ने कंपनियों के प्रबंध संचालकों से माँग की है कि डीवी डिवाइस खरीदी जाएँ।
- आधुनिक मशीनी युग में वर्षों पुराने सुरक्षा उपकरणों एवं संसाधनों का उपयोग बहुत ही हास्यास्पद है।
Jabalpur News: प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों के लाइन कर्मियों के द्वारा 50 साल बाद भी पुराने सुरक्षा उपकरण संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। उपभोक्ताओं के फाॅल्ट सुधारने जैसे लाइन जोड़ने, ब्रेकडाउन शटडाउन आदि के लिए लाइनमैन द्वारा ठेला, बाँस की सीढ़ी या पोल पकड़कर चढ़ना, रस्सी का झूला आदि का उपयोग किया जाता है। आधुनिक मशीनी युग में वर्षों पुराने सुरक्षा उपकरणों एवं संसाधनों का उपयोग बहुत ही हास्यास्पद है।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने इसको लेकर मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में लाइनमैन को छोटी वाली हाइड्रोलिक गाड़ी दिए जाने की माँग की गई, जो छोटी-छोटी गलियों में जा सके और उपभोक्ताओं की बिजली को सुधार कर सके। इसके अलावा करंट का कार्य करने वाले लाइन कर्मियों को आधुनिक सुरक्षा उपकरण एवं संसाधन उपलब्ध कराने की माँग की गई।
पोल पर चढ़ने डीवी डिवाइस खरीदी जाएँ
बिजली कर्मचारियों ने कंपनियों के प्रबंध संचालकों से माँग की है कि डीवी डिवाइस खरीदी जाएँ। जिससे कर्मचारी पोल पर चढ़कर सुरक्षित रहते हुए करंट का कार्य कर सकें। उल्लेखनीय है कि डीवी डिवाइस के कार्य के दौरान जहाँ करंट होता है, उसका इंडिकेटर पहले ही दे देती है, जिसकी वजह से लाइन कर्मचारी सुरक्षित होकर कार्य कर सकता है।
Created On :   13 Dec 2024 2:46 PM IST