Jabalpur News: हर एक सेक्टर में हम लहराएँ प्रगति के परचम

हर एक सेक्टर में हम लहराएँ प्रगति के परचम
  • 2047 विजन जबलपुर : जन संवाद कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों ने दिए बेबाकी से सुझाव
  • पाँच वर्ष का औद्योगिक व्यापारिक मास्टर प्लान बनाया जाना चाहिए।
  • उद्योग व्यापार विकास प्राधिकरणों का गठन किया जाना चाहिए।

Jabalpur News: वर्ष 2047 जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे कर रहा हो, तब जबलपुर न केवल विकसित व समृद्ध हो, बल्कि आत्मनिर्भर भी हो। व्यवस्थित तरीके से उद्योग स्थापित हों, शिक्षा का स्तर आदर्श बिंदु तक पहुँच जाए। जबलपुर के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई जाए। ये कुछ अहम सुझाव हैं, जो शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों ने प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जबलपुर 2047 में कैसा हो, विषय पर आधारित था।

कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित डॉ. राजेश धीरावाणी, फेडरेशन ऑफ मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के हिमांशु खरे, महाकौशल चेम्बर के रवि गुप्ता, महाकौशल उद्योग संघ के डीआर जेसवानी, अर्चना भटनागर, पंकज माहेश्वरी, संजय मल्होत्रा, डॉ. पीजी नाजपांडे, सीईओ जिपं मनोज सिंह, डीआईसी के जीएम विनीत रजक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आठ बिंदुओं पर हुई बात

जनसंवाद में आठ बिंदुओं पर बात की गई, जिनमें आर्थिक से लेकर महिलाओं की स्थिति तक के बिन्दु शामिल थे। कार्यक्रम में प्रत्येक जनपद स्तर पर हेलीपैड बनाने, आर्थिक विकास का मास्टर प्लान, उद्योगों के लिए बहुमंजिले औद्योगिक भवनों व एफएआर बढ़ाकर हाईराइज बिल्डिंगों के निर्माण की अनुमति जैसे विषय शामिल रहे।

विकास के लिए ये जरूरी

पाँच वर्ष का औद्योगिक व्यापारिक मास्टर प्लान बनाया जाना चाहिए।

उद्योग व्यापार विकास प्राधिकरणों का गठन किया जाना चाहिए।

टेक्नोलॉजी ट्रांसफर सेंटर्स का निर्माण जहाँ शिक्षा, अनुसंधान एवं उद्योगों के बीच समन्वय हो।

स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों की कार्यप्रणाली सुधरे।

खेल प्रतिभाओं को निखारने पटियाला तथा ग्वालियर की तर्ज पर स्पोर्ट्स अकादमी बने।

टूरिस्ट सर्किट जिससे नैसर्गिक सौंदर्य के अवलोकन के लिए पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

महर्षि महेश योगी तथा आचार्य रजनीश ओशो से जुड़े हुए स्थानों का विकास और प्रचार-प्रसार।

वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने बरगी में स्थायी वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर सेंटर का निर्माण होना चाहिए।

जबलपुर में मेट्रो रेल की सुविधा होना चाहिए।

सैटेलाइट सिटी के साथ इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का निर्माण होना चाहिए।

Created On :   18 Jan 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story