Jabalpur News: हत्याकांड, हमले के पहले और बाद में भी ट्रांसफर किए गए थे रुपए

हत्याकांड, हमले के पहले और बाद में भी ट्रांसफर किए गए थे रुपए
  • पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम टिमरी में हुई वारदात की जाँच में खुल रहीं परतें पुलिस ने शुरू की तलाश
  • फरारी कटवाने में सहयोग करने और रुपए ट्रांसफर करने वालों को भी पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा।

Jabalpur News: पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के 4 युवकों की हत्या मामले की जाँच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि हत्याकांड के पहले से लेकर बाद तक आरोपियों को मोबाइल वॉलेट से रुपए भेजे गए थे। इसके अलावा उन्हें फरारी काटने में भी कुछ लोगों द्वारा सहयोग किया गया। इसी खुलासे के बाद अब पुलिस उन लोगों का पता लगाने और उनकी तलाश में जुट गई है जो आरोपियों के मददगार रहे हैं।

जुआ खेलने से मना करने पर हुआ था विवाद

गौरतलब है कि गाँव में जुआ खिलाने से मना करने के विवाद पर ग्राम टिमरी में सोमवार की सुबह फरसा, तलवार एवं चाकुओं से लैस यहाँ रहने वाले नारायण साहू उर्फ पप्पू उर्फ कालू, चन्द्रभान साहू उर्फ चंदू, दिनेश साहू उर्फ दिन्नू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू एवं संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया ने दो सगे भाइयों 40 वर्षीय सतीश पाठक, 34 वर्षीय चंदन पाठक उर्फ मनीष के अलावा 20 वर्षीय समीर दुबे और 25 वर्षीय अनिकेत दुबे की दौड़ाकर हत्या कर दी थी।

उनके अलावा मुकेश दुबे और विपिन दुबे उक्त वारदात में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस टीम ने 9 आरोपियों को पचमढ़ी की एक होटल व अन्य जगह से गिरफ्तार किया था। इनमें से दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया वहीं सात अन्य को पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया है। उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

अब फरारी कटवाने वालों की खोजबीन

पुलिस द्वारा हत्याकांड के सभी नौ आरोपियों की मोबाइल कॉल डीटेल्स खँगाली जा रही हैं। इसके अलावा उनके बैंक एकाउंट और मोबाइल वॉलेट की हिस्ट्री भी जाँची जा रही है। अभी तक यह जानकारी मिली है कि वारदात के पहले से लेकर हत्याकांड के बाद तक आरोपियों के मोबाइल वॉलेट पर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किए गए थे।

इतना ही नहीं फरारी काटने के लिए उन्हें कहाँ जाना है, इसके लिए भी गाइड किया गया था। पुलिस द्वारा अब उन लोगों की जानकारी जुटाई जाने लगी है। ऐसा माना जा रहा है कि फरारी कटवाने में सहयोग करने और रुपए ट्रांसफर करने वालों को भी पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा।

Created On :   1 Feb 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story