Jabalpur News: सब्जी-फल रखते ही टूट पड़ते हैं आवारा मवेशी, पहुँचा रहे नुकसान

सब्जी-फल रखते ही टूट पड़ते हैं आवारा मवेशी, पहुँचा रहे नुकसान
  • कृषि उपज मंडी में अराजकता, व्यापारियों में बढ़ता जा रहा आक्रोश, मंडी प्रशासन ने माँगी नगर निगम से मदद
  • मंडी शुल्क के नाम पर मंडी प्रशासन वसूली तो पूरी करता है, लेकिन व्यवस्थाएँ नहीं देता।

Jabalpur News: अनाज, सब्जी-फल के साथ अन्य खाद्य सामग्रियों की जिले में सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में समस्याएँ कम होने का नाम नहीं ले रहीं। इन दिनों सब्जी-फल के किसान और व्यापारी आवारा पशुओं को लेकर परेशान हैं, क्योंकि जैसे ही माल खुले में रखा जाता है, गाय-बैल जैसे पशु इन पर टूट पड़ते हैं। जिसके कारण किसान और व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

व्यापारियों का आरोप है कि मंडी शुल्क के नाम पर मंडी प्रशासन वसूली तो पूरी करता है, लेकिन व्यवस्थाएँ नहीं देता। वहीं मंडी प्रशासन का कहना है कि आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु निरंतर कार्रवाई की जाती है, लेकिन अब नगर निगम से मदद माँगी गई है, जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।

गार्डों को धमकाते हैं पशु मालिक

सूत्रों की मानें तो आसपास स्थित कई डेयरियों में दूध निकालने के बाद गाय-भैंसों को मंडी के अंदर छोड़ दिया जाता है और शाम होने पर उन्हें वापस हंकालकर ले जाया जाता है। इस संबंध में कई बार मंडी के सिक्योरिटी गार्डों ने जब विरोध किया तो पशु मालिकों द्वारा उन्हें धमकाकर मारपीट भी की गई। इसी के चलते विवाद से बचने के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी चुप रहते हैं।

हर दिन हजारों का नुकसान

आवारा पशुओं द्वारा सब्जी-फल को खाने की वजह से प्रतिदिन हजारों के माल का नुकसान किसानों व व्यापारियों को उठना पड़ता है। इस संबंध में मंडी सचिव मनोज चौकीकर का कहना है कि आवारा पशु लगातार परेशानी का कारण बने हुए हैं, लेकिन अब इनके प्रवेश पर पूर्णत: पाबंदी के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है।

फुटकर व्यापार को लेकर हुआ विवाद

कृषि उपज मंडी के गेट नंबर-1 के पास विगत दिवस फुटकर दुकान हटाने पहुँची मंडी की टीम के साथ कुछ व्यापारियों की तीखी नोक-झोंक हो गई थी। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और नौबत मारपीट तक पहुँच गई थी।

मंडी प्रशासन का इस मामले में कहना है कि मंडी प्रांगण के साथ मेन गेट के आसपास फुटकर दुकान लगाने पर पूर्णत: पाबंदी है, इसके लिए बाकायदा नोटिस भी चस्पा किए गए हैं, लेकिन लंबे समय से फुटकर माल बेचने वाले इसका विरोध कर रहे हैं। मंडी सचिव मनोज चौकीकर के अनुसार विवाद के बाद पुलिस में शिकायत की गई है और अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   15 Nov 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story