- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खूंखार हुए सियार, कई ग्रामीणों पर...
Jabalpur News: खूंखार हुए सियार, कई ग्रामीणों पर किया हमला
- घाना-रिठौरी में दहशत का माहौल, लगातार सूचनाओं के बाद भी वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
- ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को लगातार सूचनाएँ दी गईं
- बीते एक सप्ताह में सियारों ने कई लोगों पर हमला किया, जिससे दहशत का माहौल निर्मित है।
Jabalpur News: खमरिया के घाना से रिठौरी जाने वाले मार्ग पर इन दिनों सियारों के झुंड का खौफ बना हुआ है। शाम होने के बाद इस मार्ग से पैदल-साइकिल या दोपहिया वाहनों से निकलने वाले कतराने लगे हैं। क्योंकि बीते एक सप्ताह में सियारों ने कई लोगों पर हमला किया, जिससे दहशत का माहौल निर्मित है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को लगातार सूचनाएँ दी गईं, लेकिन सियारों को आबादी से दूर करने के लिए किसी भी तरह के प्रयास नहीं किए गए। ग्रामीणों के मुताबिक बीते कुछ समय से रिठौरी-घाना के बीच काफी संख्या में सियार आसपास के जंगलों से आकर रहने लगे हैं। जिसकी वजह से आए दिन बड़े वाहनों की चपेट में आने के कारण इनकी मौतें भी होती रहती हैं।
बच्चों पर भी किया अटैक रिठौरी निवासी श्याम सुंदर कोल ने बताया कि शनिवार की शाम वे अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी में राँझी गए थे। जहाँ से रात करीब 10 बजे घर लौटते समय उन पर सियारों के झुंड ने हमला किया।
लेकिन वे किसी तरह बचकर तो आगे निकल गए, लेकिन कुछ दूर जाने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमें उन्हें व उनकी पत्नी व बेटी को हाथ, पैर व कंधे में चोटें पहुँची हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की माँग की है।
Created On :   16 Dec 2024 6:07 PM IST