- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रयागराज के रेल कंट्रोल रूम से...
Jabalpur News: प्रयागराज के रेल कंट्रोल रूम से जुड़ा जबलपुर मंडल का वाॅर रूम
- कुंभ मेला के दौरान यात्रियों की शिकायतों पर रहेगी नजर
- कुंभ मेला के दौरान रेलवे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
- जनता की भीड़ को नियंत्रित करने इन तीनों स्टेशनों पर पूरा फोकस किया गया है
Jabalpur News: प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजन के मद्देनजर जबलपुर मंडल के स्टेशनों पर भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। खासकर प्रयागराज से लगे सतना और मैहर स्टेशन के साथ कटनी में भी रेलवे अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनता की भीड़ को नियंत्रित करने इन तीनों स्टेशनों पर पूरा फोकस किया गया है, वहीं जनता की हर छोटी से छोटी परेशानियों के निराकरण के लिए प्रयागराज के रेल कंट्रोल रूम को जबलपुर मंडल में बनाए गए वॉर रूम से कनेक्ट कर दिया गया है, ताकि लोगों से सतत संपर्क बना रहे और उनकी शिकायत प्राप्त होते ही उनका निराकरण कराया जा सके।
गौरतलब है कि कुंभ मेला के दौरान रेलवे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आवागमन के साधन में रेल का अहम रोल होने के कारण रेल अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ भी बढ़ गई हैं। रेल अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्राउड मैनेजमेंट की होगी। प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को सबसे नजदीकी स्टेशन सतना और मैहर ही मिलेगा, जिससे इन स्टेशनों पर लोगों की भीड़ अधिक होगी। इसके अलावा इसके समीप कटनी स्टेशन को भी संवेदनशील मानते हुए यहाँ भी जनता को कंट्रोल करने अधिकारियों के साथ कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को तैनात किया जा रहा है।
एक रैक भी रिजर्व रखा गया
बताया जाता है कि भीड़ के मद्देनजर एक रैक भी रिजर्व रखा गया है। इस दौरान जिस रूट पर यात्रियों की भीड़ अधिक होगी उस ओर जाने वाली ट्रेन में उसे लगाकर भीड़ को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
कुंभ के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए प्रयागराज के कंट्रोल रूम से वॉर रूम को कनेक्ट कर दिया गया है। इसके अलावा भीड़ नियंत्रित करने अधिकारियों को तैनात किया गया है।
-डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम
सूचना मिलते ही फील्ड अधिकारियों को होगी फाॅरवर्ड
रेल अधिकारियों की मानें तो प्रयागराज कंट्राेल रूम से जबलपुर मंडल स्थित वॉर रूम को जोड़ने के पीछे यही मंशा है कि प्रयागराज से लेकर सतना, मैहर और कटनी के बीच यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह सीधे कंट्रोल को मैसेज कर सकता है और यहाँ से वॉर रूम को उक्त शिकायत प्राप्त होगी। इस स्थिति में वॉर रूम में तैनात अधिकारी उक्त शिकायत को नजदीकी फील्ड अधिकारियों तक फाॅरवर्ड कर तुरंत यात्रियों को राहत मुहैया कराएँगे।
Created On :   13 Jan 2025 7:34 PM IST