- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आश्चर्य की बात है 9 साल पहले 84...
Jabalpur News: आश्चर्य की बात है 9 साल पहले 84 करोड़ मिले इतने वक्त में उपकरण क्यों नहीं खरीदे जा सके

- स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट: मप्र लोक स्वास्थ्य सेवा निगम के एमडी और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को हाईकोर्ट ने किया तलब
- शासन की ओर से कहा गया था कि उपकरण खरीदी के लिये दो से तीन बार निविदा आमंत्रित की गई
- सुनवाई के दौरान न्यायालय को बताया गया कि उपकरण खरीदी मप्र लोक सेवा स्वास्थ्य निगम के द्वारा की जानी है।
Jabalpur News: मप्र हाईकोर्ट ने इस बात पर आश्चर्य जताया है कि 84 करोड़ रुपए की राशि मिलने के बावजूद पिछले 9 सालों में जबलपुर के मेडिकल काॅलेज के कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए उपकरण क्यों नहीं खरीद पाए। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव और मप्र लोक स्वास्थ्य सेवा निगम के एमडी को अगली सुनवाई के दौरान पूरे रिकॉर्ड के साथ हाजिर होने के निर्देश दिए।
कोर्ट ने यह भी पूछा है कि उपकरणों के लिए तीन बार निविदा बुलाई गई तो वो निरस्त क्यों हो गई। मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
जबलपुर निवासी एडवोकेट विकास महावर की ओर से 2023 में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज के कैंसर इंस्टीट्यूट में पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण कैंसर पीड़ितों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा। इतना नहीं जबलपुर कैंसर अस्पताल के लिये उपकरण खरीदी के लिये 84 करोड़ रुपये की राशि भी वर्ष 2016 में मिल गई, लेकिन अब तक उपकरणों की खरीदी नहीं हो सकी है।
शासन की ओर से कहा गया था कि उपकरण खरीदी के लिये दो से तीन बार निविदा आमंत्रित की गई, लेकिन तकनीकी कारणों से वह रद्द हो गई। वहीं अनावेदकों की ओर से कहा गया कि अस्पताल भवन मार्च 2023 में सौंप दिया गया था, उसी दौरान उपकरणों की आपूर्ति होनी थी। अन्य शहरों के सरकारी अस्पताल में उक्त उपकरण उपलब्ध है, लेकिन जबलपुर के लिये उक्त उपकरण अब तक नहीं खरीदे जा सके हैं।
सुनवाई के दौरान न्यायालय को बताया गया कि उपकरण खरीदी मप्र लोक सेवा स्वास्थ्य निगम के द्वारा की जानी है। जिस पर युगलपीठ ने उसके एमडी को पक्षकार बनाते हुए उन्हें 17 अप्रैल को हाजिर होकर निविदा निरस्त होने के कारणों की जानकारी पेश करने कहा है।
Created On :   3 April 2025 6:26 PM IST