jabalpur news.: jabalpur news । गैस पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान विस्फोट, 1 की मौत, 7 घायल

jabalpur news । गैस पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान विस्फोट, 1 की मौत, 7 घायल
तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन होटल के किचन में हुआ हादसा, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

jabalpur news । तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन होटल में शनिवार की शाम गैस पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में जहाँ एक महिला श्रमिक की मौत हो गई, वहीं इंजीनियर सहित 7 अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी लगते ही सांसद डाॅ. आशीष दुबे एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश िसंह ने मेडिकल कॉलेज पहँुचकर घायलों से मुलाकात की। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मृतका के परिजनों एवं घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की गई है।





पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में होटल वेलकम का निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है। इसके किचन में आईटीसी कंपनी के सहयोग से गैस पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार की शाम करीब 3:45 बजे जब होटल के दूसरे माले में पाइप लाइन की टेस्टिंग चल रही थी, तभी वहाँ जोरदार विस्फोट हुआ और दूर-दूर तक इस विस्फोट की आवाज सुनाई देने के साथ ही अंदर मौजूद कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे में महिला की मौत और 7 हुए घायल





मौके पर पहँुची पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने तत्काल सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए पहँुचाया। जहाँ पोस्ट कलवाल नासिक महाराष्ट्र निवासी 22 वर्षीय जागृति भवसेर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा ग्राम पोस्ट पैडुल उत्तराखंड निवासी 21 वर्षीय अभिषेक सिंह नेगी, श्रीकृष्णा नगर पलोई राजस्थान निवासी 35 वर्षीय श्याम सिंह, ग्राम लाख पोस्ट हरवार वगलेश्वर उत्तराखंड निवासी 20 वर्षीय भूपेन्द्र कुमार, ग्राम दिलवार पोस्ट मालवा छिसवा जिला जांधम निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार जैनिस, वार्ड क्रमांक-10 परासिया छिंदवाड़ा निवासी 22 वर्षीय सोहम भवगिरिया, शमशाबाद आगरा यूपी निवासी 21 वर्षीय पुनित राजवीर सिंह और भवरिया परासिया छिंदवाड़ा निवासी 24 वर्षीय नित्यानंद गुप्ता को वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया है।

जल्द होने वाली है ओपनिंग

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होटल वेलकम अभी निर्माणाधीन है और जल्द ही इसकी अोपनिंग होने वाली है। इसी के चलते जोर-शोर से यहाँ किचन के लिए गैस पाइप लाइन डाली गई और शनिवार को इसकी टेस्टिंग का कार्य चल रहा था। होटल के प्रथम माले में गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग हो चुकी थी और दूसरे माले में टेस्टिंग के दौरान ही यह हादसा सामने आ गया। उनके अनुसार अभी तक हुई जाँच मंे टेस्टिंग के दौरान हुई लापरवाही को ही हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस टीम एवं विशेषज्ञों की टीम जब तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं लगा लेती, तब तक अधिक कुछ नहीं कहा जा सकता।

मिलने पहँुचे लोनि मंत्री और सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

इस हादसे की जानकारी जैसे ही सांसद डॉ. आशीष दुबे एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश िसंह को लगी। वे बिना देर किए तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचे और उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात कर चिकित्सकों से भी चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद गोंटिया एवं राजीव बेटिया भी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस हादसे को लेकर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतका जागृति के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी पहुँचे-

हादसे के घायलों से मुलाकात करने संभागायुक्त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, उप पुलिस महानिरीक्षक टीके विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी मेडिकल कॉलेज पहुँचे और उन्होंने घायलों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके पूर्व कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव एवं अपर कलेक्टर मिशा सिंह के साथ होटल का निरीक्षण भी किया।

Created On :   5 Oct 2024 10:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story