- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सप्लाई बंद होने पर हर्जाना देगी...
Jabalpur News: सप्लाई बंद होने पर हर्जाना देगी बिजली कम्पनी
- पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में बड़ा फैसला
- वेतन विसंगति को लेकर नाराज इंजीनियरों को लाभ देने पर भी सहमति बनी
- ऐसे में स्मार्ट मीटर को रियल टाइम डेटा के रूप में उपयोग करने का दावा किया जा रहा है
Jabalpur News: पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में निर्णय लिया गया कि कम्पनी करीब 300 करोड़ की लागत से 3.50 लाख स्मार्ट मीटर और लगाएगी। इस मीटर का एक लाभ यह भी है कि 4 घंटे से अधिक समय तक यदि बिजली बंद होगी तो इसके लिए कम्पनी उपभोक्ताओं को हर्जाना देगी।
शुक्रवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक का आयोजन प्रमुख सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव की माैजूदगी में हुआ। इसमें चर्चा की गई कि सामान्य मीटर और मौजूदा उपकरण से यह पता नहीं चल पाता है कि बिजली कितनी देर तक बंद रही। ऐसे में स्मार्ट मीटर को रियल टाइम डेटा के रूप में उपयोग करने का दावा किया जा रहा है, ताकि बिजली सप्लाई कोड के तहत उपभोक्ताओं की बिजली बंद रहने का रिकाॅर्ड देखकर कंपनी की तरफ से हर्जाना दिया जा सके।
इसके साथ ही कृषि फीडर में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए सब स्टेशन के माॅनिटरिंग सिस्टम को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। इसमें तय किया गया कि सब स्टेशन की माॅनिटरिंग केंद्रीयकृत हो ताकि आपूर्ति बाधित होने की जानकारी मिल सके। इस संबंध में भी तकनीकी उपकरण लगाने के लिए जल्द निविदा बुलाने पर सहमति बनी।
इंजीनियरों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
वेतन विसंगति को लेकर नाराज इंजीनियरों को लाभ देने पर भी सहमति बनी। अब उनके वेतनमान में बदलाव किया जाएगा, इससे 2006 से 2012 के बीच भर्ती होने वाले हर इंजीनियर को करीब 15 से 20 हजार रुपए वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा।
कंपनी में ऐसे 183 इंजीनियर हैं। बैठक में पूर्व क्षेत्र कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन नीता राठौर, मुख्य महाप्रबंधक संजय भागवतकर, मुख्य महाप्रबंधक वाणिज्य अशोक सिंह धुर्वे, विक्रम भास्कर, अजय दुग्गड़, प्रो. शैलजा शुक्ला, उप सचिव वित्त राजीव रंजन मीणा, अधीक्षण यंत्री वीरेंद्र भारद्वाज, एनटीपीसी के पूर्व डायरेक्टर नरेन्द्रनाथ मिश्रा शामिल हुए।
Created On :   9 Nov 2024 4:05 PM IST