Jabalpur News: तक्षशिला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का ACCENTURE CSR के साथ एम.ओ.यू.साईन हुआ

तक्षशिला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी का ACCENTURE CSR के साथ एम.ओ.यू.साईन हुआ
  • निशुल्क ऑनलाइन एंव ऑफलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है
  • छात्र-छात्राओं के भविष्य निमार्ण के लिए ACCENTURE CSR के साथ एम.ओ.यू.साईन हुआ।

Jabalpur News: संस्कारधानी की अग्रणी संस्था तक्षशिला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस जबलपुर ने संस्था के छात्र-छात्राओं के भविष्य निमार्ण के लिए ACCENTURE CSR के साथ एम.ओ.यू.साईन हुआ। एम.ओ.यू.साईन होने के समय डॉ. दीपा यादव (फाउंडर एंव डायरेक्टर ACCENTURE CSR) ने बताया कि इस नई अर्थव्यवस्था में फलने-फूलने के लिए आधुनिक युग की छात्र-छात्रीओं की कार्यबल भागीदारी को बढ़ाने तथा कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए निशुल्क ऑनलाइन एंव ऑफलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।

कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. नितिन गौर ने बताया कि ACCENTURE CSR से हुए एम.ओ.यू. से तक्षशिला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अध्ययनरत् छात्राओं को अपना स्वर्णिम भविष्य निर्माण करने हेतु बेहतर शिक्षा एंव कुशल मार्गदर्शन निशुल्क ऑनलाइन एंव ऑफलाइन दोनो माध्यमों से प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन श्री विजय गुप्ता, सचिव श्री सुरेश परचानी, संयुक्त सचिव श्री शरद गुप्ता, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आई.के. खन्ना, प्राचार्य डॉ. सुधीर भट्ट, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. बी.के. साहू, उप प्राचार्य डॉ. संजय वर्मा, टी.पी.ओ. डॉ. नितिन गौर, ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर डॉ. शोभित वर्मा सहित सभी विभागों के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Created On :   23 Sept 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story