Jabalpur News: तीन पत्ती चौक और मॉडल रोड पर ई-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी से बेकाबू हुए हालात

तीन पत्ती चौक और मॉडल रोड पर ई-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी से बेकाबू हुए हालात
  • आए दिन हो रहे विवाद, ट्रैफिक पुलिस नहीं करती कार्रवाई, लोगों की बढ़ी परेशानी
  • ई-रिक्शा और ऑटो चालक सवारियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं।
  • सड़कों और चौराहों पर गलत तरीके से वाहन खड़े कर सवारी भरने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Jabalpur News: शहर की सड़कों और चौराहों पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है। हालात ये हैं कि तीन पत्ती चौक, मॉडल रोड, नगर निगम मुख्यालय के सामने ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने कब्जा कर लिया है। यहाँ पर दिन-भर धमाचौकड़ी मची रहती है। शहर का सबसे व्यस्ततम चौक होने के बावजूद यहाँ पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नजर ही नहीं आते। इसके कारण ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को खुली छूट मिल गई है।

बेढंगे तरीके से ऑटो खड़े कर बैठा रहे सवारी

ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के कारण मॉडल रोड, तीन पत्ती चौक व निगम मुख्यालय के सामने की हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक है। सुबह से लेकर देर रात तक यहाँ ऑटो और ई-रिक्शा चालक सड़कों पर बेढंगे तरीके से वाहन खड़े कर सवारी भरते हैं। ऐसे में दिन में कई बार यहाँ जाम लग जाता है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। चलते-चलते अचानक कहीं पर भी ऑटो रोक देते हैं, जिसके कारण पीछे आ रहे वाहनों की परेशानी बढ़ जाती है। जिससे कई बार विवाद भी होते हैं।

शहर में दौड़ रहे 5 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा

शहर की सड़कों पर हजारों ई-रिक्शा और सवारी ऑटो दौड़ रहे हैं और इनके चालक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते देखे जा सकते हैं। बिना लाइसेंस, बिना वर्दी, बिना परमिट के ऑटो और ई-रिक्शा चालक सड़कों पर फर्राटे से वाहन दौड़कर नियमों को खुली चुनौती दे रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

मनमाने किराए को लेकर आए दिन नोकझोंक

नागरिकों का कहना है कि ई-रिक्शा और ऑटो चालक सवारियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं। जिससे सवारियों से इनका विवाद हो रहा है। कई बार तो ई-रिक्शा और ऑटो चालक सवारियों से अभद्रता भी करते हैं। जिससे सवारियों को परेशानी हो रही है।

लेफ्ट टर्न पर ही खड़े कर देते हैं वाहन

तीन पत्ती चौक के आसपास ऑटो और ई-रिक्शा चालक ट्रैफिक सिग्नल और लेफ्ट टर्न पर वाहन खड़े कर यातायात को बाधित कर रहे हैं। इनकी मनमानी के कारण चौराहे पर बार-बार जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी होती है।

यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के विरुद्ध समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। सड़कों और चौराहों पर गलत तरीके से वाहन खड़े कर सवारी भरने वाले चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

- संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक

Created On :   14 Dec 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story