- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शाम की ओपीडी से गायब चिकित्सक,...
Jabalpur News: शाम की ओपीडी से गायब चिकित्सक, निराश लौटे मरीज

- जिला अस्पताल लाइव: सरकार के निर्देशों के बाद भी नहीं बैठ रहे डॉक्टर, कागजों में चल रहा काम
- विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी कक्ष में सेवाएं देने के अलावा ऑन कॉल अपातकालीन ड्यूटी भी करेंगे।
Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टोरिया में शाम की ओपीडी से चिकित्सक गायब हैं। स्थिति यह है कि शाम के वक्त यहां सन्नाटा पसरा रहता है। शुक्रवार को मौके पर कई ओपीडी कक्ष बंद मिले। कुछ मरीज गैलरी में नजर आए लेकिन चिकित्सकों के न होने से निराश लौट गए। दरअसल मरीजों के दबाव को देखते हुए सितंबर 2022 में राज्य सरकार द्वारा भेजे गए निर्देशों के बाद ईवनिंग ओपीडी की शुरुआत की गई थी।
इसके लिए शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक का समय तय किया गया था। उद्देश्य यह था कि जो मरीज सुबह की भीड़ से बचना चाहते हैं, वे पहले से पंजीयन लेकर शाम को चिकित्सक से परामर्श ले सकेंगे। मरीजों का कहना है कि शाम के वक्त चिकित्सक नहीं मिलते, वहीं कुछ चिकित्सकों का कहना है कि शाम के वक्त मरीज ही नहीं आते। बता दें कि जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 800 से 900 मरीज उपचार के लिए आते हैं।
वेतन काटने तक के थे आदेश
शाम की ओपीडी शुरू होने से लेकर अब तक कई बार ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु प्रबंधन द्वारा दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। यहां तक कि ओपीडी से गायब रहने वाले चिकित्सकों का वेतन तक काटे जाने के निर्देश पूर्व में दिए गए हैं, लेकिन कुछ दिन तक बहाली के बाद फिर से शाम की ओपीडी सूनी हो जाती है। कोई मरीज अगर पहुंच जाए तो उसे भटकना पड़ता है।
कुछ ऐसे बनाए गए थे नियम
जिला अस्पताल में बाह्य रोग विभाग (ओपीडी) सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 6 बजे तक होगी। शाम की ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन दोपहर 1:45 तक होंगे।
सुबह जांच कराने वाले मरीज शाम को अपनी रिपोर्ट चिकित्सक को दिखाकर परामर्श ले सकते हैं। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने चिकित्सक सुबह 9:30 बजे से पहले राउंड लेंगे।
विशेषज्ञ चिकित्सक ओपीडी कक्ष में सेवाएं देने के अलावा ऑन कॉल अपातकालीन ड्यूटी भी करेंगे। चिकित्सालय में परीक्षण, पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे जैसी सुविधाएं सुबह 8 बजे शुरू हो जाएंगी और दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।
शाम की ओपीडी से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर 1 अप्रैल से स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाएगा। मैं स्वयं कमरा नंबर-2 में ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में शाम की ओपीडी में सेवाएं दूंगा, ताकि दूसरे चिकित्सक भी प्रेरित हों।
- डॉ. नवीन कोठारी, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल
Created On :   29 March 2025 1:44 PM IST