Jabalpur News: सर्दी-जुकाम ने पकड़ा जोर, वायरल के मरीज भी मिल रहे

सर्दी-जुकाम ने पकड़ा जोर, वायरल के मरीज भी मिल रहे
  • सावधानी में ही बचाव जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुँच रहे मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज
  • मौसम में ठंड से बचाव के साथ दूषित पानी एवं खाने के प्रति भी सतर्कता बरतनी चाहिए।
  • सामान्य तौर पर सर्दी-जुकाम, जॉन्डिस के पीड़ित आ रहे हैं।

Jabalpur News: मौसम में बदलाव के साथ अस्पतालों की ओपीडी में भी बदलाव देखने मिल रहा है। ठंड की दस्तक के साथ ही मौसमी बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीज पहुँचने लगे हैं। वायरल, सर्दी-जुकाम और खाँसी से पीड़ित मरीज बढ़े हैं, वहीं टाइफाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा बीपी-शुगर के मरीजों की संख्या भी मेडिसिन ओपीडी में बढ़ी है।

विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, खासतौर पर बीपी और शुगर से पीड़ित मरीजों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इसके अलावा श्वास रोगों से पीड़ित मरीजों को भी सावधानियाँ बरतनी चाहिए।

आ रहे सर्दी-जुकाम से पीड़ित

जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि ठंड के मौसम को हेल्दी सीजन माना जाता है, ऐसे में बच्चों की ओपीडी अभी कम है। सामान्य तौर पर सर्दी-जुकाम, जॉन्डिस के पीड़ित आ रहे हैं। टाइफाइड के मामले भी आते हैं, हालांकि इन मामलों में सही समय पर जाँच जरूरी है।

ठंड से बचाव करना जरूरी

जिला अस्पताल मेडिसिन स्पेशलिस्ट आरके चौधरी के अनुसार इस मौसम में सर्दी-खाँसी से पीड़ितों की संख्या बढ़ती है। वहीं शुगर और हाइपरटेंशन के मरीज भी बढ़ते हैं, इसलिए पीड़ित मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

इस मौसम में बुजुर्गों को खास परहेज रखना चाहिए। इस मौसम में ठंड से बचाव के साथ दूषित पानी एवं खाने के प्रति भी सतर्कता बरतनी चाहिए।

Created On :   19 Nov 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story