- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आश्रितों को रोजगार देने के लिए किया...
Jabalpur News: आश्रितों को रोजगार देने के लिए किया प्रदर्शन
By - Bhaskar Hindi |28 Sept 2024 6:18 PM IST
- जमीन के बदले नौकरी की माँग, जीएम कार्यालय के समक्ष दिया धरना
- अधिकारी किसानों की पीड़ा समझने को ही तैयार नहीं हैं।
- रेलवे ने प्रभावित किसानों के आश्रितों को रोजगार नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Jabalpur News: जमीन के बदले नौकरी दिए जाने की माँग को लेकर ललितपुर-सिंगरौली के प्रभावित लोगों ने शुक्रवार को पमरे जीएम मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने माँग की कि अगर रेलवे ने प्रभावित किसानों के आश्रितों को रोजगार नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल हीरालाल ने बताया कि ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन प्रोजेक्ट के दौरान जिन किसानों की जमीन चली गई है उन्हें रेलवे द्वारा नौकरी देने का वादा किया गया था मगर आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
अधिकारी किसानों की पीड़ा समझने को ही तैयार नहीं हैं। इस प्रदर्शन में ऋषि पांडेय, धर्मेंद्र दहायत, जगन कुशवाहा, हीरा ठाकुर, शिवेंद्र सिंह, सौरभ सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
Created On :   28 Sept 2024 6:18 PM IST
Next Story