- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- Jabalpur news- थाने में प्रौढ़ की...
Jabalpur news- थाने में प्रौढ़ की मौत: टीआई लाइन अटैच, मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश
Jabalpur News जबलपुर। बरेला थाने में पूछताछ के दौरान प्रौढ़ की मौत के मामले को लेकर देर रात तक बवाल मचा रहा। ग्रामीण द्वारा आरोप लगाया गया था कि पूछताछ के नाम पर सख्ती बरते जाने से प्रौढ़ की मौत हुई है। हंगामा थमता नजर नहीं आने पर टीआई प्रमोद साहू पर कार्रवाई की गाज गिरी और उन्हें लाइन अटैच किया गया है। मामले में मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश जारी किए गये हैं। एसडीएम की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई के बाद डाॅक्टर्स की पैनल द्वारा पीएम किया गया है।
ज्ञात हो कि 18 सितम्बर को बरेला निवासी शुभम पटैल और उसके भाई अनिकेत पटैल का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस घटना में एक पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने शुभम व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को दूसरे पक्ष से शुभम पटैल को एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने बुलाया गया था। इस बात की जानकारी लगने पर शुभम के पीछे-पीछे उसके पिता बेड़ीलाल पटैल उम्र 50 वर्ष भी थाने पहुँचे थे। शुभम का आरोप था कि थाने में टीआई व स्टाफ द्वारा उसके पिता बेड़ीलाल से अभद्रता कर अपशब्द कहे गये जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी अौर उन्हें पहले बरेला अस्पताल ले जाया गया, वहाँ से जबलपुर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाने में घंटों चला हंगामा
प्रौढ़ की मौत होने की जानकारी लगने पर देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने थाने पहुँचकर हंगामा शुरू कर दिया। उनकी माँग थी कि टीआई द्वारा सख्ती किए जाने से बेड़ीलाल की मौत हुई है और टीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। करीब 4 से 5 घंटे चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर निष्पक्ष जाँच का आश्वासन दिया और टीआई को हटाए जाने के आदेश दिए जिसके बाद मामला शांत हुआ।
वर्जन -
बरेला थाने में पूछताछ के दौरान प्रौढ़ की मौत के मामले को लेकर टीअाई को लाइन अटैच किया गया है, वहीं मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश जारी किए गये हैं। शनिवार को डाॅक्टर्स की पैनल द्वारा मृतक का पीएम कराया गया। मृतक बेड़ीलाल को बीपी और शुगर था।
-प्रदीप शेंडे, एएसपी
Created On :   21 Sept 2024 11:07 PM IST