- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- घरों के सामने टाँग रहे डेंजरस...
Jabalpur News: घरों के सामने टाँग रहे डेंजरस यूनिपोल परिवारों पर 24 घंटे मंडरा रहा खतरा
![घरों के सामने टाँग रहे डेंजरस यूनिपोल परिवारों पर 24 घंटे मंडरा रहा खतरा घरों के सामने टाँग रहे डेंजरस यूनिपोल परिवारों पर 24 घंटे मंडरा रहा खतरा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400297-whatsapp-image-2025-02-04-at-42852-pm.webp)
- नियमों का मखौल: राइट टाउन क्षेत्र में कई जगह दिख रही अनियमितता, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
- नियमों के अनुसार सड़क से 10 फीट की दूरी पर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जा सकती है।
Jabalpur News: शहर में यूनिपोल माफिया पूरी तरह से बेखौफ हो गया है। सड़क और फुटपाथ के बाद अब घरों के सामने डेंजरस यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। इसकी बानगी राइट टाउन स्थित पंजाबी-हिन्दू एसोसिएशन हॉल के सामने देखी जा सकती है। यहाँ पर एक घर के सामने ही हवा में झूलता यूनिपोल टाँग दिया गया है।
हालत यह है कि परिवार पर 24 घंटे खतरा मंडरा रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी डेंजरस यूनिपोल को नहीं हटा रहे हैं। मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम-2017 के अनुसार नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जा सकती है। राइट टाउन में एक घर के सामने ही हवा में झूलता हुआ यूनिपोल लगा दिया गया है। आँधी-तूफान आने पर यूनिपोल यदि सड़क पर गिरता है तो राहगीरों के लिए जानलेवा हो सकता है, वहीं यदि घर की तरफ गिरता है तो वहाँ रहने वाले लोगों के लिए घातक हो सकता है।
सड़क के बिल्कुल किनारे ही लगाया
नियमों के अनुसार सड़क से 10 फीट की दूरी पर ही यूनिपोल लगाने की अनुमति दी जा सकती है। राइट टाउन में बिल्कुल सड़क के किनारे ही यूनिपोल लगा दिया गया है। यूनिपोल लगाते समय भी क्षेत्रीय नागरिकों ने विरोध किया था, लेकिन विरोध को दरकिनार कर दिया गया।
स्ट्रक्चर को लेकर भी उठ रहे सवाल
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि राइट टाउन में यूनिपोल लगाने के पहले उसके स्ट्रक्चर की जाँच नहीं की गई। बिना जाँच के ही यूनिपोल लगा दिया गया। मुंबई में 13 मई 2024 को होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद भी यूनिपोल की स्ट्रक्चर की मजबूती सुनिश्चित नहीं की जा रही है।
Created On :   4 Feb 2025 7:04 PM IST