Jabalpur News: आधा-अधूरा नाला छोड़कर भागा ठेकेदार, नाले से निकली सरिया ले लेंगी किसी मासूम की जान

आधा-अधूरा नाला छोड़कर भागा ठेकेदार, नाले से निकली सरिया ले लेंगी किसी मासूम की जान
  • 400 मीटर का यह काम एक साल में भी नहीं हो पाया पूरा नागरिकों में आक्रोश
  • गढ़ा गुलौआताल गार्डन के सामने अराजक स्थिति
  • जहाँ बच्चों का स्कूल वहाँ भी सतर्कता नहीं बरत रहे नगर निगम के अधिकारी

Jabalpur News: गढ़ा गुलौआ चौक गुलौआ ताल गार्डन के सामने और कछपुरा स्कूल के किनारे से नाले का निर्माण संजीवनी नगर की ओर किया जा रहा है। 400 मीटर का यह काम एक साल में भी पूरा नहीं हो सका। आधे हिस्से में नाले को जैसे-तैसे बनाया गया, उसमें जगह जगह चैंबर बनाने के नाम पर नाले के ऊपर नीचे बना दिया गया। चौक के सामने और कछपुरा स्कूल के किनारे नाले को अधूरा छोड़कर ठेकदार भाग खड़ा हुआ।

अब हालात ऐसे हैं कि जो अधूरा नाला है उसमें लोहे की सरिया निकल आई हैं जो हर वक्त मौत को आमंत्रण दे रही हैं। क्षेत्र के मुकेश शर्मा, संजू माली, सर्वेश पाठक, जय यादव, संतोष शुक्ला, चंदन रघुवंशी, राजेश सेन आदि कहते हैं कि यह नाला किसी दिन किसी मासूम की जान ले सकता है। स्कूल आने वाले बच्चे, गार्डन में आने वाले बुजुर्ग भी इससे हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसको लेकर कछपुरा जोन के अधिकारियों को तुरंत काई कदम उठाना चाहिए।

कितना जरूरी यह नाला बनना

जहाँ पर यह अधूरा नाला है वह पश्चिमी हिस्से का प्रमुख चौराहा है। कछपुरा स्कूल, नजदीक ही सजीवनी क्लीनिक, कछपुरा हाट बाजार और आसपास बड़ा रिहायशी इलाका है। प्रतिदिन यहाँ से हजारों लोगों का आना जाना है। इसको समय पर बनाना चाहिए था पर अफसोस कि यह एक साल से अधूरा पड़ा हुआ है।

नाला निर्माण के बहाने रोड को भी कर दिया तहस-नहस

नाले के निर्माण के नाम पर अच्छी खासी सड़क को भी तहस नहस कर दिया गया। गुलौआ चौक से जो सड़क गार्डन के सामने होते हुए संजीवनी नगर की ओर जाती है उसको शुरुआती हिस्से में ही तबाह कर दिया गया। शर्त यही है कि इस नाले को वैसा ही बनाया जाएगा जैसा यह पहले था पर शर्त को पूरी तरह भुला कर सड़क को ही तबाह कर दिया गया। इसी तरह सड़क के किनारे जो फुटपाथ था वह भी नाले के चक्कर में बर्बाद हो चुका है।

Created On :   14 Dec 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story