Jabalpur News: बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने घेरा लार्डगंज थाना, लगाया अभद्रता का आरोप

बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस ने घेरा लार्डगंज थाना, लगाया अभद्रता का आरोप
  • बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।

Jabalpur News: लार्डगंज थाना क्षेत्र में लगातार हत्या, चाकूबाजी, जुआ-सट्टा के साथ नाबालिग बच्चों से गाँजा तस्करी कराए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक विनय सक्सेना की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान ये भी आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी वाहन चेकिंग के दौरान आम नागरिकों के साथ अभद्रता करते हैं। इस अवसर पर सौरभ नाटी शर्मा, अमरीश मिश्रा, विजय रजक, सचिन रजक, सिद्धांत जैन, पंकज पटेल, मनोज नामदेव, देवकी पटेल, भानू यादव व अन्य उपस्थित रहे।

इधर निकाला पैदल मार्च-

शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इसके उपरांत पैदल मार्च अंबेडकर चौक से घमापुर चौक तक निकालकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की गई। पैदल मार्च में पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया, सौरभ नाटी शर्मा, दिनेश यादव, विनय सक्सेना, सतीश तिवारी, श्रीमती कमलेश यादव, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, संतोष पंडा, मदन लारिया, टीकाराम कोष्टा उपस्थित रहे।

बसपा ने किया प्रदर्शन-

बहुजन समाज पार्टी अंबेडकर चौक पर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर देश के करोड़ों नागरिकों के आदर्श हैं, लेकिन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरीके से अपने बयान के जरिए उनका अपमान किया है। इस अवसर पर बालकिशन चौधरी, लखन अहिरवार, मानकलाल गोंटिया, राकेश चौधरी, दिनेश कुशवाहा, राजकुमार सम्राट उपस्थित रहे।

Created On :   25 Dec 2024 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story