- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्लियर वाॅटर टैंक को शेड से ढांका,...
Jabalpur News: क्लियर वाॅटर टैंक को शेड से ढांका, अब स्वच्छ पानी में नहीं मिलेगी गंदगी, 2 लाख लोगों को मिलेगी राहत

- रांझी जलशोधन संंयंत्र का मामला, एक महीने पहले कराई थी टैंक की सफाई
- नगर निगम ने सफाई के बाद शेड बनाकर टैंक को ढक दिया है।
- टैंक में बड़े पैमाने पर स्लैब का मलबा जमा हो गया था।
Jabalpur News: आखिरकार नगर निगम ने रांझी जलशोधन संयंत्र के क्लियर वाॅटर टैंक को शेड से ढक दिया है। अब टैंक के स्वच्छ पानी में गंदगी नहीं मिलेगी। इससे रांझी क्षेत्र में रहने वाले 2 लाख लोगों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा। पिछले महीने नगर निगम ने क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई भी कराई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले पांच साल से रांझी जलशोधन संयंत्र का क्लियर वाॅटर टैंक जर्जर हो गया था। टैंक के ऊपर का स्लैब टूटकर गिर गया था। टैंक में बड़े पैमाने पर स्लैब का मलबा जमा हो गया था। खुले टैंक से स्वच्छ पानी में गंदगी मिल रही थी। इसके साथ ही टैंक में जीव-जन्तुओं के भी गिरने की आशंका थी। नगर निगम ने पिछले महीने टैंक की सफाई कराई थी।
टैंक की सफाई में पांच दिन का समय लगा था। इस दौरान रांझी क्षेत्र की पानी की सप्लाई बंद थी। नगर निगम ने सफाई के बाद शेड बनाकर टैंक को ढक दिया है। जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि रांझी जलशोधन संयंत्र के क्लियर वाॅटर टैंक को शेड के जरिए ढांक दिया गया है।
Created On :   3 April 2025 2:34 PM IST