- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 4 से 10 फरवरी तक नहीं बन सकेंगे...
Jabalpur News: 4 से 10 फरवरी तक नहीं बन सकेंगे जाति, मूल और आय प्रमाण-पत्र
![4 से 10 फरवरी तक नहीं बन सकेंगे जाति, मूल और आय प्रमाण-पत्र 4 से 10 फरवरी तक नहीं बन सकेंगे जाति, मूल और आय प्रमाण-पत्र](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399535-whatsapp-image-2025-02-01-at-44056-pm.webp)
- समग्र पोर्टल का होगा मेंटेनेंस, उसके पहले ही धीमी पड़ी लोकसेवा केन्द्र की प्रक्रिया
- लोकसेवा केन्द्र की वेबसाइट समग्र पोर्टल के माध्यम से ही चलती है
- इन दिनों पाेर्टल की गति बेहद धीमी है जिससे प्रमाण पत्र बनने में काफी वक्त लग रहा है।
Jabalpur News: इन दिनों कलेक्ट्रेट के लोकसेवा केन्द्र में सैकड़ों दस्तावेज अटके पड़े हैं। पोर्टल की धीमी गति के कारण लोगों को लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं आने वाले दिनों में यह पोर्टल करीब एक सप्ताह तक बंद रहेगा, तब किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र नहीं बन पाएँगे। यह अलग बात है कि इस प्रक्रिया के बाद पोर्टल की गति बढ़ जाएगी जिससे तेजी से कार्य होगा।
मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित समग्र एप्लीकेशन पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस जिसमें बीपीएल पोर्टल, वेब सर्विस को नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर माइग्रेशन की प्रक्रिया की जानी है, जिसके कारण लोकसेवा केन्द्र की वेबसाइट बंद रहेगी। यही कारण है कि इसके चलते संबल योजना, गरीबी रेखा कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र नहीं बन पाएँगे। यह कार्य 4 फरवरी की रात्रि से 10 फरवरी की रात्रि तक किया जाएगा। इन 6 दिनों में समग्र पोर्टल एवं संबंधित एप्लीकेशंस पूरी तरह बंद रहेंगे।
कार्य के बाद मिलेगी बेहतर सर्विस
समग्र पोर्टल पर होने वाले परिवर्तन के बाद नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 से समग्र एप्लीकेशंस की कार्य दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशंस के माध्यम से बेहतर सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। इन दिनों पाेर्टल की गति बेहद धीमी है जिससे प्रमाण पत्र बनने में काफी वक्त लग रहा है।
तकनीकी प्रोसेस है, सुधार होगा
लोकसेवा केन्द्र की वेबसाइट समग्र पोर्टल के माध्यम से ही चलती है और इन दिनों यदि इसकी गति में कमी आई है, तो हो सकता है कि तकनीकी प्रोसेस की वजह से ऐसा हो। आगामी दिनों में पूरा पोर्टल बंद रहेगा लेकिन उसके बाद जब एडीसी 2.0 से समग्र एप्लीकेशंस चलेंगे तब बेहतर परिणाम मिलेंगे।
-चित्रांशु त्रिपाठी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस
Created On :   1 Feb 2025 7:25 PM IST