Jabalpur News: पीएम के वीआईपी काफिले में शामिल हाेने दिल्ली से पहुंचीं बुलेट प्रूफ कारें

पीएम के वीआईपी काफिले में शामिल हाेने दिल्ली से पहुंचीं बुलेट प्रूफ कारें
  • दिल्ली से श्रीधाम एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच तीन कारें जबलपुर लाई गईं।
  • मुख्य स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों के पहुंचने के बाद इन कारों को रैक से बाहर निकाला गया।

Jabalpur News: छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकाॅल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार काे वीआईपी काफिले में शामिल होने के लिए बुलेट प्रूफ कारें जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचीं।

दिल्ली से श्रीधाम एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा के बीच तीन कारें जबलपुर लाई गईं। मुख्य स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों के पहुंचने के बाद इन कारों को रैक से बाहर निकाला गया।

इस दौरान एसपीजी भी तैनात रही। बाद में एसपीजी की मौजूदगी में इन कारों को यहां से रवाना किया गया। बताया जाता है कि एसपीजी के मुख्य स्टेशन पहुंचने पर लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई थी कि आखिर क्या माजरा है कि स्टेशन पर इतनी कड़ी सुरक्षा हुई है। हालांकि कुछ देर बाद इस बात का खुलासा हुआ कि छतरपुर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीवीआईपी शामिल हो रहे हैं। उनके काफिले में शामिल होने दिल्ली से कारें आई हैं।

Created On :   22 Feb 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story