- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेन थमने से पहले टूट पड़ी अवैध...
Jabalpur News: ट्रेन थमने से पहले टूट पड़ी अवैध वेंडरों की फौज हर उस सामग्री की सप्लाई जिसकी रेलवे में पाबंदी
- ऑन द स्पॉट: यात्रियों की सेहत से हर रोज होता है खिलवाड़, गुटखा-सिगरेट तक सप्लाई
- यात्रियों की सेहत से यहाँ हमेशा ऐसा ही खिलवाड़ किया जाता है।
- सुरक्षा कर्मी न होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
Jabalpur News: स्पॉट.. पुल नंबर दो और तीन के बीच रेलवे ट्रैक और समय दोपहर 1.05 से लेकर 2.30 बजे तक...। जैसे ही इटारसी एंड की ओर से आकर ट्रेन यहाँ धीमी पड़ी, तकरीबन आधा दर्जन अवैध वेंडरों ने दोनों तरफ से उसे घेर लिया। पहिए थमते, इससे पहले हर एक कोच में दो-दो वेंडर दाखिल हो गए। मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँचने से पहले यात्रियों की खुराक के हिसाब से वो सब कुछ परोसा गया जिसकी न क्वालिटी सही कही जा सकती है और न ही रेट।
इस दौरान गुटखा, तंबाकू जैसी कई ऐसी सामग्री की भी बिकवाली हुई जो रेलवे में प्रतिबंधित है। इस तरह का नजारा किसी एक दिन का नहीं है, बल्कि इस स्टॉपर पर ऐसे हालात हर रोज ही बनते हैं। यात्रियों की सेहत से यहाँ हमेशा ऐसा ही खिलवाड़ किया जाता है। दोपहर तीन बजे तक यहाँ से तीन ट्रेनें गुजरीं और सभी में अवैध सप्लाई चेन की एक जैसी तस्वीर नजर आई। सेटिंग ऐसी कि पूरा नेटवर्क बेखौफ।
आश्चर्य की बात तो यह है कि यह कारोबार एक या दो दिन से नहीं, बल्कि पिछले कई महीनों से फल-फूल रहा है। ये अवैध वेंडर यात्रियों को बेखौफ होकर बिना किसी जाँच के खाना से लेकर प्रतिबंधित सामग्री सिगरेट-गुटखा तक बेच रहे हैं। इस ओर किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही।
सुरक्षा पर कई सवाल
इन अवैध वेंडरों का पूरा निशाना मुंबई-हावड़ा मेल, एलटीटी-बनारस और पाटलिपुत्र के साथ अन्य ट्रेनें रहती हैं।
इन तीन ट्रेनों में कम समय में ये अवैध वेंडर अपनी ज्यादा से ज्यादा खाद्य सामग्री बेचकर निकल जाते हैं।
कई बार यात्रियों से इनके साथ विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है, यात्रियों को आर्थिक क्षति भी होती है।
सुरक्षा कर्मी न होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
बेस किचन से सप्लाई
सूत्र बताते हैं कि इन अवैध वेंडरों को खाने-पीने की पूरी सामग्री स्टेशन के आसपास के बेस किचन से मिल रही है। ट्रेन आने से पहले ही अवैध वेंडर बेस किचन से खाद्य सामग्री लेकर पहुँच जाते हैं और जैसे ही ट्रेन आती है तो जनरल से लेकर एसी कोच में भी बेधड़क घुसकर यह अपने कामों को अंजाम देते हैं। रात के वक्त शराब की भी सप्लाई होने की खबर है।
Created On :   22 Jan 2025 5:41 PM IST