Jabalpur News: खुद ही संभलकर चलना निगम को तो नहीं दिखते खुले डक्ट

खुद ही संभलकर चलना निगम को तो नहीं दिखते खुले डक्ट
  • खुले गड्ढों से हादसों का खतरा, नागरिक और व्यापारी त्रस्त
  • अंडरग्राउंड ड्रेनेज डक्ट और फुटपाथ के ढक्कन गायब
  • क्षेत्रीय नागरिक और व्यापारी कई बार गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं।

Jabalpur News: मानस भवन से महाराष्ट्र हाई स्कूल की तरफ जाने वाली स्मार्ट रोड के किनारे बनाए गए फुटपाथ, नाली और अंडरग्राउंड ड्रेनेज डक्ट पर लगाए गए लोहे के जाली नुमा ढक्कन कई जगह चोरी हो गए हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सड़क किनारे फुटपाथ, नालियों और ड्रेनेज डक्ट की सफाई के लिए लगाए गए लोहे के ढक्कन चोरी होने से लोगों के खुले गड्ढों में गिरने का खतरा बढ़ गया है।

क्षेत्रीय नागरिक और व्यापारी कई बार गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। लिहाजा खतरनाक हो चुके खुले गड्ढों में व्यापारियों और क्षेत्रीय नागरिकों ने खुद बैरिकेड्स रखे हैं, ताकि हादसों को रोका जा सके। स्थानीय नागरिकों ने कई बार खुले गड्ढों से हो रही दुर्घटनाओं की स्मार्ट सिटी में शिकायत की है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रात को निकलना हुआ खतरनाक

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि लोहे की जालियां और ढक्कन चोरी हो जाने से खुले गड्ढे खतरनाक हो गए हैं। खास तौर पर रात के समय यहां से निकलना सुरक्षित नहीं है। नागरिकों ने स्मार्ट सिटी में शिकायत दर्ज कराई है और सुधार की मांग की है।

स्मार्ट सिटी ने बनाई थी स्मार्ट रोड

जानकारों का कहना है कि 3 साल पहले राइट टाउन स्टेडियम और उसके आसपास स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट रोड, फुटपाथ, अंडरग्राउंड नालियां और अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक लाइनों के लिए ड्रेनेज डक्ट सिस्टम तैयार कराया था। जिस पर करीब 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। सड़क किनारे बनाई गई नालियों और ड्रेनेज डक्ट की सफाई के लिए जगह-जगह लोहे की जालियां और ढक्कन लगाए गए थे। नागरिकों ने बताया कि कबाड़ी और नशैलची लोहे की जालियों को उखाड़कर ले जा रहे हैं, जिससे लोग परेशान है।

मानस भवन से महाराष्ट्र हाई स्कूल के बीच स्मार्ट सड़क के किनारे लगाए गए लोहे के ढक्कन और जालियां चोरी होने की शिकायत मिल रही है। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर सीमेंट के ढक्कन लगवाए जा रहे हैं।

- रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी, स्मार्ट सिटी

Created On :   3 April 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story