Jabalpur News: 1 लाख 88 हजार 490 का टारगेट, अब आशाएँ भी बना रहीं बुजुर्गों के "आयुष्मान'

1 लाख 88 हजार 490 का टारगेट, अब आशाएँ भी बना रहीं बुजुर्गों के आयुष्मान
  • लक्ष्य पूरा करने सभी तरह के संसाधनों का प्रयोग कर रहा विभाग
  • स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने के निर्देश दिए हैं।
  • जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 3 हजार कार्ड बन चुके हैं।

Jabalpur News: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज समेत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्ड बनाये जा रहे हैं। समग्र डेटा बेस के अनुसार जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के पात्र हैं।

इस लक्ष्य को हासिल करने और जल्द से जल्द बुजुर्गों तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुँचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग संसाधनों का उपयोग कर रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे शिविरों, घर बैठे स्वयं कार्ड बनाने के अलावा अब आशा कार्यकर्ता भी मैदान में उतर गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आशाओं की आईडी भी बनी हुई है और उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। जिन्हें ट्रेनिंग मिल गई है, उन्होंने माेर्चा संभाल लिया है।

संस्थाओं के माध्यम से लगाएँगे शिविर

सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी इस कार्य में लगाया गया है। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों से संपर्क कर उनके बुजुर्ग परिजनों के कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाएँगे।

अब तक करीब 3 हजार कार्ड बने

जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 3 हजार कार्ड बन चुके हैं। जिले के सिहोरा, पनागर, बरगी और मझौली विकासखंडों में आशाएँ घर-घर जाकर सर्वे कर रहीं।

Created On :   8 Nov 2024 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story