Jabalpur News: आग में तपकर तैयार होते हैं सेना के जवान ट्रेनिंग में जैक राइफल्स पूरे देश में अव्वल

आग में तपकर तैयार होते हैं सेना के जवान ट्रेनिंग में जैक राइफल्स पूरे देश में अव्वल
  • जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर को मिला बेस्ट इन्फेंट्री अवाॅर्ड
  • भारतीय सेना में ट्रेनिंग के उच्च मापदंडों को बनाए रखने के लिए समय-समय पर वैल्यूएशन की प्रक्रिया है।
  • वैल्यूएशन में फायरिंग और फिटनेस पर खासा फोकस रखा जाता है।

Jabalpur News: भारतीय सेना का हर एक ट्रेनिंग सेंटर अपने आप में बेमिसाल है। इंडियन आर्मी को वर्ल्ड की सबसे जाँबाज सेनाओं में से एक माना गया है। कई मामलों में भारतीय सेना के ट्रेनिंग पैरामीटर्स को सबसे ज्यादा कठिन कहा गया है। इन सब के बीच मध्य भारत एरिया के जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर को देश का बेस्ट इन्फेंट्री अवाॅर्ड मिला है।

भारतीय सेना में ट्रेनिंग के उच्च मापदंडों को बनाए रखने के लिए समय-समय पर वैल्यूएशन की प्रक्रिया है। जानकारी के अनुसार हर साल इन्फेंट्री महानिदेशालय (डीजी) की ओर से इन्फेंट्री रेजिमेंट सेंटर्स का मूल्यांकन कराया जाता है।

फायरिंग और फिटनेस भी

इस तरह के वैल्यूएशन में फायरिंग और फिटनेस पर खासा फोकस रखा जाता है। जानकारों का कहना है कि इसके अलावा शारीरिक क्षमता, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट जैसे सेगमेंट को परखा जाता है और उसी के हिसाब से नंबर्स दिए जाते हैं।

23 इन्फेंट्री में टॉप पर

वाराणसी के 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सम्मेलन में भारतीय सेना के 23 इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर में से जेएंडके राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर को 'सर्वश्रेष्ठ इन्फेंट्री रेजिमेंटल' का अवाॅर्ड दिया गया। सेंटर के कमांडेंट, ब्रिगेडियर राकेश शर्मा को महानिदेशक इन्फेंट्री लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार ने ट्रॉफी सौंपी।

Created On :   13 Jan 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story