- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कृषि के क्षेत्र में युवाओं को मौके...
Jabalpur News: कृषि के क्षेत्र में युवाओं को मौके दिए जाने चाहिए
- कृषि उत्पादन आयुक्त ने की संभाग में कृषि कार्यों की समीक्षा, कहा- स्वाइल टेस्टिंग जरूर कराएँ
- कृषि क्षेत्र में हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए।
- कृषि उत्पादन आयुक्त ने ट्रैक्टरों की लाइट में किया अरहर का अवलोकन
Jabalpur News: प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त ने कृषि व कृषि कार्यों की सोमवार को संभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि युवाओं को इस कार्य में आगे आना चाहिए, ताकि नई तकनीक का समावेश करते हुए युवा इस क्षेत्र को और भी आगे ले जाएँ। स्वाइल टेस्टिंग बेहद जरूरी है और बिना इसके खेती में अधिक लाभ नहीं कमाया जा सकता। आने वाले समय में खाद का वितरण बिना लाइन के किया जाए, साथ ही खाद के अवैध भंडारण, परिवहन एवं कालाबाजारी रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए। ओला-उबर की तर्ज पर कस्टम हाइरिंग सेंटर से कृषि यंत्रों की बुकिंग करने के साथ कृषि क्षेत्र में हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए।
कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में एपीसी आयोजित की गई। इस दौरान एसीएस अशोक वर्णवाल, पीएस पशुपालन व डेयरी ई रमेश, कमिश्नर अभय वर्मा, उद्यानिकी डायरेक्टर शशि भूषण सिंह, संचालक कृषि अजय गुप्ता, कलेक्टर दीपक सक्सेना सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत तथा कृषि व कृषि सम्बद्ध विभागों के संभागीय व जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा के दौरान पशु संगणना अनुसार पशुधन संख्या में वृद्धि या कमी के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी जिला पंचायत सीईओ से कहा गया कि वे पशुओं के टीकाकरण की निगरानी करें और मवेशियों में पैर व मुँह के रोग को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निराकरण करें।
संभागीय अधिकारी को न दिया जाए वेतन
एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की समीक्षा के दौरान कहा गया कि दुग्ध उत्पादन व संग्रहण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई करें। मध्यप्रदेश की सहकारी डेयरी अधोसंरचना, दुग्ध संघ की गतिविधियाें आदि पर चर्चा की गई। इस दौरान दुग्ध संघ के भुगतान से संबंधित समस्या पर एसीएस श्री वर्णवाल ने कहा कि जब तक दुग्ध संघ की राशि का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक संभागीय अधिकारी को वेतन का भुगतान न किया जाए। उन्होंने गौशालाओं की राशि भी समय पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
ड्रोन तकनीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ-
कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में संभागीय कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय आधारताल में ड्रोन तकनीशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान एसीएस अशोक वर्णवाल, कमिश्नर अभय वर्मा, संचालक कृषि अजय गुप्ता, कलेक्टर दीपक सक्सेना, कुलगुरु जेएनकेवीवी डॉ. पीके मिश्रा, कृषि विश्वविद्यालय के डीन संयुक्त संचालक कृषि कुमार नेताम, कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी एमएल मेहरा सहित विशेषज्ञ व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने ट्रैक्टरों की लाइट में किया अरहर का अवलोकन
कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान और मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने देर शाम जिले के विकासखण्ड शहपुरा के ग्राम सुरई पहुँचकर ट्रैक्टरों की हैडलाइट की रोशनी में खेत में लगी पूसा 16 प्रजाति की अरहर की फसल का अवलोकन किया।
अरहर पूसा-16 के प्रदर्शन प्रक्षेत्र के अवलोकन के दौरान संयुक्त संचालक कृषि के एस नेताम, उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी सहित किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी तथा किसान मौजूद थे।
Created On :   12 Nov 2024 7:16 PM IST