Jabalpur News: जबलपुर के लिए करीब 20 हजार करोड़ के अन्य निवेश का भी करार

जबलपुर के लिए करीब 20 हजार करोड़ के अन्य निवेश का भी करार
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: रिन्यूएबल एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स पार्क, टूरिज्म और रियल एस्टेट में भी फोकस
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी सीएनजी प्लांट लगाने के लिए 60 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है।

Jabalpur News: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट जबलपुर के लिए करीब 20 हजार करोड़ के निवेश के करार किए गए हैं। समिट में निवेशकों द्वारा मुख्य रूप से रिन्यूएबल एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक पार्क, टूरिज्म, रियल एस्टेट आदि सेक्टर में निवेश किया गया है। इसके जरिए करीब 20 हजार नए रोजगार भी सृजित होंगे।

महाकौशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी ने बताया कि जीआईएस के आए निवेश से जबलपुर के औद्योगिक विकास में वृद्धि होगी। फेडरेशन ऑफ मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने बताया कि जीआईएस प्रदेश में औद्योगिक वातावरण के निर्माण तथा विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

सोलर और विंड एनर्जी प्लांट

जानकारी के अनुसार जीआईएस में केपीआई ग्रुप द्वारा 6500 करोड़ रुपए का निवेश जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में किया जाएगा। बरगी एवं सिवनी जिले में सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी के प्लांट लगाने के लिए एमओयू किया गया है। यहां पर पांच सौ मेगावॉट का सोलर प्लांट एवं तीन सौ मेगावॉट का विंड एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा।

इथेनाॅल एवं मटर प्लांट

जानकारी के अनुसार निवेशकों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र उमरिया-डुंगरिया में एथेनॉल प्लांट के लिए 150 करोड़ रुपए और फ्रोजेन मटर यूनिट के लिए सौ करोड़ का निवेश किया गया है। इसी तरह खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर में भी करीब 250 करोड़ रुपए का निवेश आया है।

332 हेक्टेयर भूमि में ग्रीन सिटी का प्रस्ताव

जबलपुर में ग्रीन फील्ड सिटी के लिए जिला प्रशासन ने करीब 3,260 करोड़ रुपए का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्र शासन को जुलाई 2024 में भेज दिया था, जिसमें टेक्सटाइल एंड लॉजिस्टिक क्लस्टर की स्थापना की परियोजना में रेजिडेंशियल टाउनशिप, कॉमर्शियल एरिया स्कूल, हॉस्पिटल, होटल और मनोरंजन की सुविधा भी विकसित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

इसके लिए 332 हेक्टेयर जमीन को भी चिह्नित कर लिया गया है। अडाणी ग्रुप जबलपुर-कटनी, सीहोर-भोपाल और मंडीदीप-औबेदुल्लागंज के बीच ग्रीन फील्ड सिटी पर विचार कर सकता है। इन शहरों का विकास औद्योगिक क्षेत्र और नेशनल हाईवे के आसपास किया जाएगा।

बायोफ्यूल में भी है इन्वेस्टमेंट का ऐलान:

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी सीएनजी प्लांट लगाने के लिए 60 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है। इसमें 60 हजार करोड़ नौकरियों की संभावना है। रिलायंस द्वारा प्रदेश में 10 कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट बन रहे हैं। जबलपुर के साथ-साथ भोपाल, इन्दौर, सतना और बालाघाट में प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।

Created On :   25 Feb 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story