- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धनवंतरी नगर चौक के 300 मीटर के...
Jabalpur News: धनवंतरी नगर चौक के 300 मीटर के दायरे में कब्जे
- एक हिस्से का हाॅकर्स जोन खाली, दूसरे हिस्से में हाॅकर्स जोन नजर भी न आए ऐसे अतिक्रमण
- पश्चिमी हिस्से का सबसे अराजक चौराहा
- लोगों का कहना है कि इस चौक पर सालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है।
Jabalpur News: शहर के पश्चिमी हिस्से के प्रवेश मार्ग के प्रमुख चौराहों में से एक धनवंतरी चौक पूरी तरह अस्थाई कब्जों की आगोश में है। इस चौक पर हालात एकदम कस्बाई हैं और 200 से 300 मीटर के दायरे में जहाँ तक नजर जाए बस कब्जे ही कब्जे हैं। कई गुमटियों व ठेला लगाने वालों ने तो अब हार्ड मुरुम व मिट्टी का बेस डालकर गुमटी ऊपर जमा ली है, जिससे बारिश में इस चौराहे पर इन्हीं अतिक्रमणों की वजह से जल भराव तक होता है।
चौराहा कद में तो किसी मेट्राे सिटी चौक से कम नहीं। सामान्य हालातों में ट्रैफिक व्यवस्थित रहे इसके लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन पीक ऑवर्स में यहाँ से अतिक्रमण की वजह से निकलना खतरों से भरा है। शहर के पश्चिमी हिस्से का एंट्री प्वाॅइंट होने की वजह से यहाँ पर बड़े वाहन भी तेज गति से भीतरी हिस्से की ओर आते हैं। इन हालातों में यहाँ पर अतिक्रमण यातायात को कठिन बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस चौक पर सालों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है। यदि सख्ती के साथ कब्जे हटें तो ही जनता को कुछ राहत मिल सकती है।
प्रशासनिक भवन दीवार के किनारे कब्जे की होड़
इसी चौक के नजदीक मेडिकल विवि के प्रशासनिक भवन की दीवार के किनारे 10 से 15 फीट की सीमा में हर तरफ कब्जे की होड़ सी मच गई है। इसमें धनवंतरी चौराहे की सीमा से लेकर गढ़ा पुरवा की ओर तक जहाँ देखो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। कई लोगों ने तो अच्छी सीमेण्टेड, ईंट की दीवार उठाकर कब्जा कर लिया है। यह पूरी जमीन विवि की है जिसमें किसी तरह से अतिक्रमण नहीं किया जा सकता, लेकिन लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण करने के साथ यहाँ से निकलना भी कठिन बना दिया है।
तो हाॅकर्स जोन बनाया ही क्यों
मेडिकल विवि के प्रशासनिक भवन की दीवार से लगकर जो हरित जोन छोटे व्यपारियों के लिए यहाँ पर बनाया गया वह पूरी तरह से खाली है। इससे हटकर लोगों ने जगह को घेर रखा है। दूसरी ओर जो हाॅकर्स जोन विवि और मेडिकल काॅलेज की दीवार से लगकर बना है उसमें हाॅकर्स जोन को इस तरह से घेरा गया है कि यहाँ पर सड़क से निकलने वालों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर निगम की अनदेखी की वजह से एक अच्छा खासा चौक पूरी तरह से बदतर और बर्बाद हालत में पहुँच गया है।
Created On :   15 Nov 2024 7:11 PM IST