- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिनके आधार में लिंक नहीं मोबाइल...
Jabalpur News: जिनके आधार में लिंक नहीं मोबाइल नंबर, उनका नहीं बन पा रहा आयुष्मान कार्ड
- बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनने में परेशानी, ओटीपी के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी
- पंजीयन के लिए आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य किया जाएगा
- हाई कोर्ट में प्रत्येक सोमवार और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रत्येक मंगलवार को शिविर आयोजित होगा।
Jabalpur News: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सत्तर वर्ष या उससे अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जिले के विभिन्न केंद्रों पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक न होने के चलते केंद्रों तक पहुँच रहे बुजुर्गों को निराश लौटना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है, इसी नंबर पर कार्ड बनाते वक्त ओटीपी आएगा।
ऐसे में बुजुर्ग एवं उनके परिजन ये सुनिश्चित कर लें कि मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो। जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार तक करीब 9 हजार 500 आयुष्मान कार्ड ही बन सके हैं। समग्र डेटा बेस के अनुसार जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के पात्र हैं। कार्ड बनाने को लेकर बुजुर्गों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे शिविर
हाई कोर्ट में प्रत्येक सोमवार और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रत्येक मंगलवार को शिविर आयोजित होगा। वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में महाकौशल विज्ञान मेले में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन दिन कैम्प लगाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएँगे, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हुई।
पंजीयन के लिए आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य किया जाएगा। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है। सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्ड बन रहे हैं।
-डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
वृद्धाश्रम में 22 आयुष्मान कार्ड
शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित निराश्रित वृद्धाश्रम में 70 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर आयोजित किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित के अनुसार शिविर में सभी 22 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में रेडक्राॅस सोसायटी के नीरज वर्मा, शाहनवाज अहमद, जोया खान, शैलेंद्र आदि उपस्थित थे।
Created On :   16 Nov 2024 7:13 PM IST