- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कैश काउण्टर से 80 हजार रुपए चुराता...
Jabalpur News: कैश काउण्टर से 80 हजार रुपए चुराता युवक सीसीटीवी में हुआ कैद

- कटंगा क्रॉसिंग गोरखपुर के शोरूम में हुई चोरी की वारदात
- पुलिस के अनुसार सैनिक सोसायटी निवासी 49 वर्षीय विकास माकन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- सीसीटीवी कैमरे में एक चोर उक्त रुपए चुराते हुए कैद भी हो गया
Jabalpur News: गोरखपुर थाना क्षेत्र के कटंगा क्रॉसिंग रोड पर स्थित एक शोरूम के काउंटर में रखे करीब 80 हजार रुपए चोरों ने गायब कर दिए। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर उक्त रुपए चुराते हुए कैद भी हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सैनिक सोसायटी निवासी 49 वर्षीय विकास माकन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार कटंगा रोड पर उनका जॉकी शोरूम है। जहां 5 कर्मचारी कार्यरत हैं और 30 मार्च की सुबह स्टोर मैनेजर गिरिधर रैदास ने उन्हें फोन पर जानकारी दी।
इसमें बताया गया कि समीक्षा मौर्य नामक कर्मचारी ने जब स्टोर खोला, तभी वहां एक युवक-युवती सामान खरीदने के लिए आए और बातों में उलझाकर कैश काउण्टर से करीब 80 हजार रुपये चोरी कर चाबी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद जब वे शोरूम पहंुचे तो देखा कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक चोरी करते हुए नजर आ रहा है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में खड़ा ई-रिक्शा चोरी
गढ़ा थाना में बड़ी खेरमाई सती चौक हनुमानताल निवासी 28 वर्षीय मुनिराज रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार अभिषेक बाल्मीक नामक रिश्तेदार ने उन्हें वर्ष 2023 में लोन से ई-रिक्शा नम्बर एमपी 20 जेडजी 5753 दिलवाया था। इसी बीच 12 मार्च को जब वे मेडिकल कॉलेज में अपना ई-रिक्शा लेकर गए हुए थे, तभी अज्ञात चोरों ने उनका ई-रिक्शा गायब कर दिया।
Created On :   1 April 2025 6:16 PM IST