- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शहर में दो सौ करोड़ से बनेगा...
Jabalpur News: शहर में दो सौ करोड़ से बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर

- ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट: दूसरे दिन एमएसएमई सम्मेलन में हुई घोषणा, गारमेंट पर भी फोकस
- छोटे-बड़े बहुत से कामों के लिए यहां के उद्यमियों को बाहर दूसरे शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- जीआईएस के दूसरे दिन एमएसएमई सम्मेलन में जबलपुर के लिए 13 एमएसएमई यूनिटों के लिए करार किए गए हैं।
Jabalpur News: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन एमएसएमई सम्मेलन के दौरान केन्द्र सरकार के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जबलपुर में युवाओं को उद्योगों के हिसाब से स्किल करने के लिए जल्द ही टेक्नोलॉजी सेंटर खोला जाएगा। इसकी लागत करीब दो सौ करोड़ रुपए आएगी।
सेंटर को बनाने के लिए उद्योग विभाग द्वारा रिछाई में जमीन का आवंटन भी कर दिया गया है। जीआईएस के दूसरे दिन एमएसएमई एवं स्टार्टअप सम्मेलन के दौरान समिट में केंद्र सरकार के एमएसएमई विभाग की एडीशनल डेवलपमेंट कमिश्नर अश्विनी लाल ने जबलपुर के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। महाकौशल उद्योग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डीआर जेसवानी, उपाध्यक्ष अशोक परियानी, सहसचिव भानु शुक्ला, आईटी पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रेश वीरा आदि द्वारा श्रीमती अश्विनी लाल से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की, साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी सेंटर जबलपुर के लिए निश्चित रूप से बहुपयोगी सिद्ध होगा।
फेडरेशन ऑफ मप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जबलपुर संभाग में रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन फील्ड सिटी, हार्ह स्पीड कॉरिडोर, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण आदि क्षेत्रों में निवेश के द्वार खुलेंगे।
आयुध निर्माणियां करेंगी सहयोग
बताया जाता है कि सेंटर को व्हीकल फैक्टरी, आयुध निर्माणी खमरिया एवं जीसीएफ के सहयोग से संचालित किया जायेगा। सेंटर में विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी तकनीकी कार्य किये जाएंगे। छोटे-बड़े बहुत से कामों के लिए यहां के उद्यमियों को बाहर दूसरे शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एमएसएमई में फूड पर निवेश
जीआईएस के दूसरे दिन एमएसएमई सम्मेलन में जबलपुर के लिए 13 एमएसएमई यूनिटों के लिए करार किए गए हैं। करार के जरिए करीब दो सौ करोड़ का निवेश होगा। इसके जरिए करीब 15 सौ लोगों को रोजगार मिलेगा।
Created On :   26 Feb 2025 7:15 PM IST