- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 100 करोड़ ज्यादा आए फिर भी टारगेट...
Jabalpur News: 100 करोड़ ज्यादा आए फिर भी टारगेट नहीं हो पाया पूरा

- अंतिम दिन 475 रजिस्ट्री हुईं जिससे 9 करोड़ आए, कुल राजस्व लगभग 650 करोड़, ननि भी लक्ष्य से पीछे
- वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को पंजीयन कार्यालयों में करीब 475 रजिस्ट्री कराई गईं
- सोमवार की रात करीब 11 बजे तक रजिस्ट्री हाेती रहीं।
Jabalpur News: वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन पर राजस्व विभाग मालामाल हो गया। जितना टारगेट मिला था पंजीयन विभाग ने करीब उसी के बराबर की आय एकत्र की। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन जबरदस्त भीड़ रही और लोग रजिस्ट्री कराने उतावले थे। सभी को एक ही चिंता थी कि 1 अप्रैल से उन्हें अधिक दरों पर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी। इसलिए वे उसके पहले ही रजिस्ट्री कराना चाह रहे थे। सोमवार की रात करीब 11 बजे तक रजिस्ट्री हाेती रहीं।
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को पंजीयन कार्यालयों में करीब 475 रजिस्ट्री कराई गईं, जिससे 9 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार पूरे वित्तीय वर्ष में करीब 35 हजार रजिस्ट्री कराई गईं, जिनसे 650 करोड़ रुपए के लगभग की आय हुई। पंजीयन विभाग को 650 करोड़ रुपए का ही टारगेट प्राप्त हुआ था जिसे विभाग ने प्राप्त कर लिया है। पिछले साल की कुल आय 557 करोड़ रुपए थी उसकी तुलना में इस बार करीब 100 करोड़ रुपए अधिक प्राप्त हुए हैं।
लागू हो जाएगी नई गाइडलाइन
मंगलवार 1 अप्रैल से जमीनों की दरों की नई सरकारी गाइडलाइन लागू हो जाएगी, जिसे भोपाल में केन्द्रीय मूल्यांकन समिति ने मान्य कर दिया है। इससे जिले में जमीनों के दाम औसत रूप से 21.5 फीसदी बढ़ जाएंगे। वहीं इसी दिन से रजिस्ट्री कराने वाला पोर्टल सम्पदा 1 भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
नगर निगम के खजाने में आये 253 करोड़
नगर निगम के खजाने में इस साल 253 करोड़ रुपए का टैक्स जमा हुआ है। देर रात तक टैक्स जमा करने का सिलसिला चलता रहा। टैक्स कलेक्शन काउंटर रात 12 बजे तक खुले रहे। इससे टैक्स की राशि बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले साल नगर निगम में 250 करोड़ का टैक्स जमा हुआ था। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 3 करोड़ रुपए ज्यादा टैक्स जमा हुआ।
वहीं नगर निगम टारगेट से 17 करोड़ रुपए पीछे रह गया। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन ई-नगर पालिका पोर्टल दिन भर परेशान करता रहा। इसके कारण करदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई करदाता टैक्स जमा किए बगैर ही लौट गए। नगर निगम के रांझी संभाग के अधिकारियों ने लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत मानेगांव में 5 लाख 16 लाख रुपए टैक्स बकाया होने पर आनंदी पटेल की संपत्ति की कुर्की की।
इसके साथ ही माया बाई पर 1 लाख 13 हजार बकाया होने भूमि अधिग्रहित की गई। इस मौके पर संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा और राजस्व निरीक्षण हर नारायण पटेल मौजूद थे।
Created On :   1 April 2025 2:53 PM IST