जबलपुर: साइबर सिक्योरिटी के लिए समय पर पूरे सिस्टम को अपडेट करना जरूरी

साइबर सिक्योरिटी के लिए समय पर पूरे सिस्टम को अपडेट करना जरूरी
  • विद्युत कंपनियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए भारत सरकार के विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश
  • विद्युत सचिव ने ताप विद्युत गृहों में कोयले की स्थिति पर भी चर्चा की।
  • समय पर पूरे सिस्टम को अपडेट करना बेहद जरूरी है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की साइबर सिक्योरिटी के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी लेते हुए गुरुवार को भारत सरकार के विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि समय पर पूरे सिस्टम को अपडेट करना बेहद जरूरी है।

पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी सुनील तिवारी ने लोड डिस्पैच सेंटर में साइबर सिक्योरिटी के लिए उठाए गए कदम व कार्यों और अभी तक हुई प्रगति से उनको अवगत करवाया। साथ ही बताया कि मध्यप्रदेश में लोड डिस्पैच सेंटर में साइबर सिक्योरिटी की दिशा में किए गए कार्यों को आदर्श मानते हुए दूसरे राज्य अपने लोड डिस्पैच सेंटर में क्रियान्वित कर रहे हैं।

विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल ने गुरुवार को बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की आरडीएसएस, मप्र पाॅवर जनरेटिंग कंपनी की नयी विद्युत परियोजनाओं और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की साइबर सिक्योरिटी की समीक्षा की।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, जेनको के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पीएफसी के कार्यपालक निदेशक आरडीएसएस सौरव कुमार शाह, पीएफसी के वरिष्ठ प्रबंधकद्वय अंकुश गोयल, श्रवण रंजन, पूक्षेविविकं की सीजीएम मानव संसाधन व प्रशासन नीता राठौर व अन्य वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

आरडीएसएस सहित स्मार्ट मीटर की प्रगति पूछी -

विद्युत सचिव श्री अग्रवाल ने पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के द्वारा आरडीएसएस के अंतर्गत नये सब स्टेशनों, नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मरों, केपेसिटर बैंक, एचटी लाइन, कृषि फीडर सेपरेशन के कार्य व अद्यतन विकास की जानकारी ली। पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने जीआईएस एप्लीकेशन, सेंट्रल इनवाइसिंग सिस्टम सहित अन्य जानकारी दी।

बिजली घरों की बताईं समस्याएँ

उन्होंने मप्र पाॅवर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों के प्लांट लोड फैक्टर, प्लांट अवेबिलिटी फैक्टर, हीट रेट, ऑग्जलरी कंजम्पशन, विशिष्ट तेल खपत की स्थिति की जानकारी ली। विद्युत सचिव ने ताप विद्युत गृहों में कोयले की स्थिति पर भी चर्चा की।

एमडी मनजीत सिंह ने विद्युत सचिव को नये ताप विद्युत गृहों की स्थापना संबंधी एक प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया और कुछ कठिनाइयों की जानकारी दी। जिस पर विद्युत सचिव ने आश्वस्त किया कि सभी प्रकार की कठिनाइयों का समाधान शीघ्र किया जाएगा।

Created On :   24 May 2024 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story