जबलपुर: शाम ढलते ही इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल भरा

शाम ढलते ही इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल भरा
  • करमचंद चौक से ओमती सड़क पर चाहे जब लग जाता है जाम
  • रोजाना बड़ी संख्या में वाहन सवार एकत्र हो जाते हैं
  • संचालकों द्वारा रोजाना बाहर तक अपनी सामग्री रख ली जाती है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में बढ़ती वाहनों की तादाद और सड़कों में व्याप्त अतिक्रमणों के कारण जाम लगने की समस्या लगातार बनी हुई है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम को भी हुआ जब करमचंद चौक से बड़ी ओमती मार्ग पर वाहनों की लम्बी-चौड़ी कतार लग गई। इस दौरान पैदल चलने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं मिल रही थी और लोग परेशान होते देखे गए।

जानकारों की मानें तो शाम करीब 5 बजे ऑफिस एवं स्कूल-कॉलेजों के छूटते ही करमचंद चौक पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहन सवार एकत्र हो जाते हैं, ऐसा ही कुछ शुक्रवार को भी हुआ जब अचानक कई दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बड़ी संख्या में यहाँ आ गए और तब उनके निकलने के लिए भी जगह नहीं बची। क्षेत्रीयजनों का आरोप था कि यहाँ बड़ी संख्या में रैग्जीन, सीट कवर, प्लाईवुड एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की दुकानें स्थित हैं। उनके संचालकों द्वारा रोजाना बाहर तक अपनी सामग्री रख ली जाती है।

इसके अलावा खरीददारी करने वाले ग्राहक भी अपने बड़े-छोटे वाहन सड़क पर ही खड़े करते हैं और इसलिए यहाँ जाम लगने के हालात उत्पन्न हो जाते हैं। इसके बावजूद ओमती थाना सन्निकट होने पर भी पुलिस उदासीन बनी रहती है, इसलिए जाम की ये समस्या यथावत बनी हुई है।

Created On :   9 Jan 2024 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story