जिला अस्पताल में मलेरिया निराेधक माह की शुरुआत पर अंतर विभागीय कार्यशाला

समन्वय बनाकर मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया की करें रोकथाम

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

सभी कर्मचारी मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए समन्वय बनाकर कार्य करें। उक्त विचार जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.राकेश पहारिया ने गुरुवार को जिला अस्पताल में मलेरिया निराेधक माह की शुरुआत पर आयोजित अंतर विभागीय कार्यशाला में व्यक्त किए। उन्होंने जिले में मच्छर जनित रोगों की राेकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और बचाव हेतु निर्देश दिए। वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.पहारिया एवं डॉ.संजय जैन की मौजूदगी में मलेरिया निरोधक प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस माैके पर सुमन कोल, अशोक मेहरा, सुशील गर्ग, रमेश काम्बले, नवीन यादव, ब्रजेश मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि मलेरिया रथ द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जनसमुदाय को जागरूक किया जाएगा। अधिकारियाें ने कहा कि मलेरिया माह का आयोजन मात्र मलेरिया को नियंत्रित करने के उपाय के लिए ही नहीं, बल्कि मच्छरजनित अन्य बीमारियों जैसे फाइलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के प्रभावी नियंत्रण के लिए भी किया जाना चाहिए। माह के दौरान ब्लाॅक स्तर पर सेक्टर स्तरीय एडवोकेसी, पंचायत स्तरीय एडवोकेसी, हाट बाजारों में प्रदर्शनी, फीवर सर्वे एवं त्वरित उपचार समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

Created On :   2 Jun 2023 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story