आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर क्रिप्टो करेंसी, बिड क्वाईंन खेलने का ठग दे रहा झांसा

डिजिटल डेस्क,बालाघाट।

जिले में करीब आधा दर्जन लोगों को फोटो भेजकर पहचानने पर ईनाम देने का लालच देकर सोशल मीडिया एकाउंट हैक करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त लोगो ने इसकी शिकायत बालाघाट सायबर नोडल शाखा में की है। लालबर्रा क्षेत्र के युवक ने सायबर नोडल शाखा में की गई शिकायत में बताया कि उनके इंस्टाग्राम एकाउंट में किसी युवती एकाउंट से एक कलर वर्जन फोटो भेजी गई और कहा गया कि जिसमें अंको को पहचानने पर 10 हजार रूपये मिलेंगे। जब उन्होने नंबर पहचाना तो उन्होंने एक ईमेल नंबर भेजकर कहा कि यह मेल को एकाउंट से एड कर ले, आपके एकाउंट में राशि भेज दी जायेगी और जैसे ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट से मेल को ऐड किया, उसका एकाउंट हैक हो गया।

सायबर नोडल शाखा की मानें तो यह पहला नहीं बल्कि आधा दर्जन लोगो ने ऐसी शिकायत बताई है, जब उनके इंस्टाग्राम एकाउंट को हैक कर लिया गया है। सायबर नोडल शाखा की मानें तो शातिर ठग, एकाउंट हैक करने के बाद उससे जुड़े लोगों से ठगी सहित क्रिप्टो करेंसी और बिड क्वाईंन का ऑफर देकर उनसे ठगी करते है। जिसे देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स सावधान रहे और अनजान कॉल या अनजान एप्लीकेशन या रिक्वेंस्ट को स्वीकार ना करें अन्यथा उनके साथ भी यह घटना घटित हो सकती है।

Created On :   14 Jun 2023 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story