- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वतंत्रता दिवस: मुख्य समारोह को...
स्वतंत्रता दिवस: मुख्य समारोह को आकर्षक बनाने फाइनल रिहर्सल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने के लिये रविवार को पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने ध्वजारोहण किया और सलामी लेते हुये परेड का निरीक्षण किया। समारोह में होने वाली मार्च पास्ट परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। जहां प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक समारोह के लिये अपना प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी टीके विद्यार्थी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर स्वपनिल वानखेडे, एसपी प्रियंका शुक्ला, प्रदीप शेंडे, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आबकारी विभाग ने निकाली तिरंगा रैली -
आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर 13 से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में लोगों को अपने घरों पर राष्ट्र ध्वज फहराने का संदेश देने आबकारी विभाग द्वारा आज शाम बराट रोड स्थित आबकारी कंट्रोल रूम से रसल चौक तक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में शामिल आबकारी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी हाथों में तिरंगा थामे चल रहे थे। इस दौरान आबकारी विभाग की ओर से राह चलते नागरिकों को करीब पाँच हजार ध्वज का वितरण भी किया गया।
घर-घर लहराया तिरंगा -
हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर परिषद बरेला के नागरिकों ने भी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर देश की आन, बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र प्रेम के प्रति प्रेम का इजहार किया। अभियान के तहत नगर परिषद कार्यालय सहित बरेला स्थित स्कूलों एवं शासकीय भवनों में भी ध्वज फहराया गया।
Created On :   13 Aug 2023 11:11 PM IST