- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने...
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा-लाड़ली बहना योजना की शिकायतों का निराकरण करें
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बिजली की ट्रिपिंग की समस्या से पूरा शहर जूझ रहा है। इस समस्या का निराकरण तेजी से किया जाए। बारिश के दौरान बिजली ने लोगों को परेशान किया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होना चाहिए। बिजली अधिकारी लगातार फील्ड पर जाकर समस्याओं को हल कराएँ। लाड़ली बहना योजना में जिन महिलाओं को दिक्कत हो रही है उनका भी हल जल्द होना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना चाहिए।
उपरोक्त निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित लंबित पत्रों की समय सीमा की बैठक में दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। वहीं वर्चुअली रूप से सभी अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व सीएमओ जुड़े थे। कलेक्टर ने कहा कि लंबित पत्रों के प्रकरण प्राथमिकता से करें। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग विकास संबंधी कार्यों के साथ विभागीय समस्याओं का समाधान करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व जल निगम कार्य के दौरान खोदी गई सड़कों का सुधार करें और जल स्त्रोत जहाँ हैं वहाँ मोटर लगाकर जल जीवन मिशन को गति दें।
जल निगम डब्ल्यूटीपी का कार्य पूर्ण करे। इसके साथ ही अन्य विभागों के विभिन्न मुद्दे जैसे मूँग, उड़द के परिवहन व भुगतान, सीखो कमाओ योजना, स्कूटी प्रदाय योजना, हेल्थ कैंप, लंपी वायरस की रोकथाम व बचाव पर चर्चा करते हुए कहा कि इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें। कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि 15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं उन्हें समय पर वे पूरा करें। हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता करें, मेरी माटी, मेरा देश को गाइडलाइन के अनुसार करें, इसके साथ उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए की जाने वाली स्वीप की गतिविधियाँ समय पर हों। इस बार ईको फ्रेंडली मतदान केन्द्र बनाने के साथ मेरा मतदान केन्द्र सबसे बेहतर की तीन थीम पर कार्य किया जाएगा।
Created On :   8 Aug 2023 1:59 PM IST