जबलपुर: धनवंतरी नगर में गोंद जैसे उखड़ी डामर की परत, कब्जों से भी चौराहा बरबाद

धनवंतरी नगर में गोंद जैसे उखड़ी डामर की परत, कब्जों से भी चौराहा बरबाद
  • चौक को सजाने मास्टिक एसफाल्ट लगाया, पर बेहद घटिया निकली क्वाॅलिटी
  • धूल से भरा चौराहा जिसके चारों तरफ सिर्फ अतिक्रमण
  • मेडिकल विवि के प्रशासनिक भवन की बिल्डिंग से लेकर विवि को मिली नई जमीन के करीब भी हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के पश्चिमी हिस्से के सबसे अहम चौक धनवंतरी नगर में दो साल पहले सीधे सामान्य डामर की जगह गोंदनुमा डामर लगाया गया। चौराहे के 200 मीटर के एरिया में इस मास्टिक एसफाल्ट यानी गोंदनुमा डामर का लेप लगाकर सड़क को सजाया गया, पर अफसोस इसकी क्वाॅलिटी इतनी घटिया निकली कि यह कुछ दिनों में ही धूल की भेंट चढ़ गया।

अब चौक पर गड्ढे हैं और हर तरफ कब्जों की वजह से इसकी हालत कस्बाई हो चली है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जो डामर चौक में लगाया गया, उसको उस क्वाॅलिटी में नहीं लगाया गया, जैसे शहर के और चौक चौराहों पर यह प्रयोग किया गया था।

यहाँ पर इसको लगाने में किसी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। इस पूरे एरिया को नगर निगम ने हाशिए पर रखा है, इसी का नतीजा है कि लंबाई, चौड़ाई में एक बड़ा चौराहा ट्रैफिक के लिहाज से असहज है। इसमें हर तरफ गुमटीनुमा कब्जे हैं तो इसकी बीच सड़क में गड्ढे उभर आये हैं।

हॉकर जोन किसी काम का नहीं

चौराहे पर हाॅकर जोन जरूर बनाया गया, पर उस हाॅकर जोन की सीमा से अलग आसपास लोगों ने कब्जा कर लिया है। अस्थाई फल-सब्जी के ठेलों के साथ चाय-पान की दुकान और अन्य तरह के अतिक्रमण तेजी से किये जा रहे हैं। विशेष बात यह है कि यह कब्जे मेडिकल विवि के प्रशासनिक भवन की बिल्डिंग से लेकर विवि को मिली नई जमीन के करीब भी हैं।

आगे के हिस्से में भी अतिक्रमण फैले

इसी तरह अस्थाई अतिक्रमण और कब्जे इस चौराहे की सीमा से आगे अंधमूक चौराहे की सीमा तक बढ़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीते कई सालों से इस चौराहे की दशा सुधारने की ओर नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया।

बायपास के एंट्री प्वाॅइंट पर चौक के विकास में 3 करोड़ की राशि खर्च की, पर इस उपयोगी चौक, जिससे दर्जनों काॅलोनियाँ और बस्तियाँ सीधे तौर पर जुडी हैं, उसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है।

Created On :   18 March 2024 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story