जबलपुर: यमदूत बनकर खड़े हैं अवैध यूनिपोल्स, हटाए जाएँ

यमदूत बनकर खड़े हैं अवैध यूनिपोल्स, हटाए जाएँ
  • मुंबई में 13 मई को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आँधी में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • नियम में स्पष्ट है कि सड़क के मध्य यानी डिवाइडर पर यूनिपोल्स नहीं लगाए जाएँगे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एनएसयूआई ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त दिव्या अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि शहर में जगह-जगह अवैध यूनिपोल्स यमदूत बनकर खड़े हुए हैं, जो मामूली आँधी-तूफान में तबाही मचा सकते हैं।

मुंबई में 13 मई को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आँधी में होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद भी शहर में लगे यूनिपोल्स की स्ट्रक्चरल जाँच नहीं कराई गई है। एनएसयूआई के राहुल रजक, सौरभ गौतम, करन तामसेतवार, पुष्पेन्द्र गौतम, अनुज यादव और अभिषेक दाहिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 के अनुसार सड़क और फुटपाथ से 3 मीटर की दूरी पर यूनिपोल लगाया जाना चाहिए, लेकिन जगह-जगह सड़क और फुटपाथ में ही यूनिपोल्स लगा दिए गए हैं।

नियम में स्पष्ट है कि सड़क के मध्य यानी डिवाइडर पर यूनिपोल्स नहीं लगाए जाएँगे। इसके बाद भी सड़क के बीच में यूनिपोल्स लगा दिए गए हैं। नागरिक सुरक्षा को ताक पर रखकर जगह-जगह हवा में झूलते हुए यूनिपोल्स लगाए गए हैं।

Created On :   12 Jun 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story