जबलपुर: रेलवे के पार्सल विभाग में हो रही अवैध पार्किंग

रेलवे के पार्सल विभाग में हो रही अवैध पार्किंग
  • स्टेशन के बाहर भी वाहनों की धमाचाैकड़ी, देखने वाला कोई नहीं
  • पार्किंग वसूली को लेकर आए दिन यात्रियों व कर्मचारियों के बीच नोक-झोंक तक हो रही है।
  • लाखों रुपए से सँवारे गए इस स्टेशन में पार्किंग से लेकर ड्रॉप एंड गो सिस्टम भी पटरी पर नहीं आ पा रहा है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे के मुख्य स्टेशन को व्यवस्थित बनाने भले ही दावे किए जा रहे हैं मगर यहाँ अतिक्रमण और पार्किंग सिस्टम पूरी तरह से चरमराया हुआ है। इतना ही नहीं स्टेशन परिसर में संचालित हो रहे पार्सल विभाग के भीतर भी अवैध पार्किंग पूरे सिस्टम को बिगाड़ रही है।

पार्सल विभाग में न केवल यहाँ के कर्मचारियों बल्कि बाहरी लोगाें के भी वाहन खड़े हो रहे हैं। जिससे यात्रियाें को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्लेटफाॅर्म नंबर-6 की ओर जीएम कार्यालय तक वाहनों को खड़ा किया जा रहा है जिससे नियम विरुद्ध तरीके से वाहन शुल्क वसूला जा रहा है जबकि यह क्षेत्र तो पार्किंग के दायरे से बाहर आता है।

पार्किंग वसूली को लेकर आए दिन यात्रियों व कर्मचारियों के बीच नोक-झोंक तक हो रही है।

स्टेशन परिसर में बाहरी वाहनों का कब्जा

लाखों रुपए से सँवारे गए इस स्टेशन में पार्किंग से लेकर ड्रॉप एंड गो सिस्टम भी पटरी पर नहीं आ पा रहा है। प्लेटफाॅर्म नंबर-एक के बाहर वाहन पार्किंग का क्षेत्र निश्चित होने के बाद भी निर्धारित स्थल से बाहर वाहन खड़े किए जा रहे हैं।

आरक्षण केंद्र के गेट के सामने और एटीएम के समीप तक वाहन खड़े कराए जा रहे हैं। इतना ही नहीं पार्किंग स्थल के समीप ही चार-पहिया वाहन बिना अनुमति खड़े हो रहे हैं। जिस पर किसी की नजर नहीं जा रही है।

Created On :   22 July 2024 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story